Uttar Pradesh

Dussehra 2022: यूपी के इस जिले में रावण को कराया जाता है ‘शराब’ का सेवन…जानें वजह



रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ: विजयदशमी के पावन पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. कलाकार भी विजयदशमी पर दहन के लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले तैयार करने में जुटे हुए हैं. लेकिन मेरठ के भैंसाली मैदान में विजयदशमी के दिन एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिलता है. जहां रावण के पुतले के चरणों में आयोजकों द्वारा शराब का स्पर्श कराया जाता है. ताकि रावण का पुतला खड़ा हो सके.
दरअसल सालों साल से ऐसा देखा जा रहा है कि अगर शराब का सेवन ना किया जाए तो रावण का पुतला गिर जाता है. हालांकि यह सुनकर आप भी थोड़ा आश्चर्य चकित हो गए होगें. लेकिन यह दावा खुद कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग द्वारा किया गया है. उनका कहना है कि, रावण में बुराइयों की शक्ति होती है. इस वजह से ऐसा करना पड़ता है.
सालों से चलती आ रही है परंपरा1959 से यहां पर रामलीला का भी आयोजन किया जाता है. दशहरा पर भी भव्य रूप मेला आयोजित होता है. दशहरे वाले दिन ही रावण का दहन भी किया जाता है. तब से लेकर अब तक यह परंपरा चलती आ रही है. एक दो बार कमेटी द्वारा प्रयास भी किया गया. बिना शराब रखे पुतले को खड़ा किया जाए. लेकिन वह गिर गया. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उसके बाद से हर बार इस तरह का उपयोग किया जाता है.
130 फुट का होगा रावणरावण के पुतले को भी विशेष रूप से बनाया जा रहा है. रावण जिस प्रकार रथ पर सवार होकर भगवान श्रीराम से युद्ध लड़ता है. उसी तरीके से रावण के पुतले को भी रथ पर सवार होकर ही दिखाया जाएगा. जिसके लिए एक तरफ जहां रावण का पुतला बनाया जा रहा है. वहीं घोड़े भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए जा रहे हैं.
हाईटेक माध्यम से होगा रावण का वधबुराई के प्रतीक रावण दहन को लेकर भी हाईटेक तैयारियां की गई हैं. जहां राक्षस और भगवान रामजी का युद्ध ड्रोन के माध्यम से दिखाया जाएगा.

वहीं भगवान श्रीराम रिमोट के माध्यम से ही बुराइयों के प्रतीक रावण के पुतले और अन्य पुतलों का दहन करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dussehra Festival, Meerut news, Ravan Leela, Ravana Dahan, UP newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 11:26 IST



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top