Sports

दुश्मनी भूल एक-दूसरे के गले लगे ये दो धुरंधर, IPL ने अचानक दोस्ती में बदल दिया रिश्ता| Hindi News



नई दिल्ली: IPL 2022 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में दो खिलाड़ी अपनी दुश्मनी भूलकर एक-दूसरे के गले लग गए. IPL ने अचानक इन दो खिलाड़ियों के बीच दुश्मनी के रिश्ते को दोस्ती में बदल दिया. दरअसल, इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के दो खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा आपस में गले लगते दिखाई दिए थे. बता दें कि ये 2 खिलाड़ी अतीत में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और उनके बीच गाली गलौच तक हो चुकी है, लेकिन IPL 2022 में ये दोनों अपनी पुरानी दुश्मनी को भूल चुके हैं.
दुश्मनी भूल एक-दूसरे के गले लगे ये दो धुरंधर
दरअसल, गुजरात टाइटंस की पहली पारी में स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर शुभमन गिल ने प्वाइंट की तरफ शॉट खेला, जहां खड़े दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ लिया. दीपक हुड्डा ने जैसे ही कैच पकड़ा, उनके पास खड़े क्रुणाल पंड्या ने उन्हें तुरंत गले लगाया. यह सेलिब्रेशन इसलिए भी खास रहा, क्योंकि दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या का अपना एक इतिहास रहा है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई. 
Deepak hooda and Krunal Pandya after #Shubmangill wicket #TATAIPL #Krunalpandya #deepakhooda pic.twitter.com/uPSHuZ64qC
— Rohit Kasote (@twr_rohitrk) March 28, 2022
IPL ने अचानक दोस्ती में बदल दिया रिश्ता
क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को गले लगते देखकर फैन्स भी झूम उठे. दरअसल जैसे ही हुड्डा ने गिल का कैच लिया वैसे ही पास खड़े क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने दीपक गले से लगा लिया. जिस किसी ने भी इस पल को देखा उसकी आंखें खुली की खुली रह गई. आईपीएल ने वह काम कर दिया जो पिछले कुछ समय से कोई नहीं कर पाया था. आईपीएल ने दुश्मन को दोस्त बना दिया है. क्रुणाल और हुड्डा के जश्न मनाने वाले इस तस्वीर को आईपीएल के ट्विटर पर भी शेयर किया गया. 
In the air & taken! 
First-over strike from Dushmantha Chameera as @LucknowIPL get an early success with the ball. @HoodaOnFire takes the catch.
Follow the match https://t.co/u8Y0KpnOQi#TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/QBdHGZL9Yn
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
एक-दूसरे की शक्ल देखकर भी खुश नहीं थे ये खिलाड़ी
IPL 2022 में क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पूरी उम्मीद थी कि क्रुणाल पांड्या को उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे पहले लखनऊ टीम ने क्रुणाल पांड्या के सबसे बड़े दुश्मन दीपक हुड्डा को पौने छह करोड़ रुपये में खरीदा था.
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के बीच हुई थी गाली-गलौज
बड़ौदा के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा ने साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले टीम से हटने का फैसला किया था. दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया था कि बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने उन्हें गाली दी थी. दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया था कि क्रुणाल पंड्या ने उन्हें करियर खत्म करने तक की धमकी दी थी.
अभद्र भाषा का हुआ था प्रयोग 
इसके बाद दीपक हुड्डा ने बड़ौदा से नाता तोड़ दिया और राजस्थान चले गए. दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया था कि इस समय मैं निराश, उदास और दबाव में हूं. मेरी टीम के कप्‍तान क्रुणाल पंड्या टीम के साथी खिलाड़ियों और अन्‍य राज्‍य की टीमों के सामने मेरे लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.  




Source link

You Missed

CWC meeting to take place in Patna on Sept. 24, CMs of all Congress-ruled States likely to attend
Top StoriesSep 22, 2025

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 24 सितंबर को पटना में होगी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने की संभावना है

पटना: कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का विस्तारित बैठक 24 सितंबर को पटना में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में…

Four families fight to fund SPG50 gene therapy treatment for their kids
HealthSep 22, 2025

चार परिवारों ने अपने बच्चों के लिए एसपीजी50 जीन थेरेपी उपचार के लिए धन जुटाने के लिए लड़ाई लड़ी

अमेरिका के चार परिवारों के लिए एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से अपने बच्चों को बचाने की एकमात्र उम्मीद…

Vikramaditya Singh, HP minister and scion of Rampur-Bushahr royal family, ties knot with long-time friend
Top StoriesSep 22, 2025

विक्रमादित्य सिंह, एचपी के मंत्री और रामपुर-बुशहर राजपरिवार के वारिस, ने अपने पुराने दोस्त से शादी की

विक्रमादित्य सिंह: एक राजनीतिक विरासत का वारिस विक्रमादित्य सिंह का जन्म 17 अक्टूबर 1989 को हुआ था, जो…

Scroll to Top