Sports

dushmantha chameera included as replacement for lahiru kumara in the sri lanka squad world cup 2023 sl vs afg | World Cup 2023: चोटिल खिलाड़ी बाहर, टीम ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान; 134 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मौका



Dushmantha Chameera: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार(29 अक्टूबर) को बेहद ही रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मैच में भारत ने 100 रनों से जीत दर्ज कर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. भारत 12 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है. इस बीच एक इंजर्ड खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है. 134 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को स्क्वॉड से जोड़ा गया है.
ये गेंदबाज हुआ शामिलश्रीलंका के लिए खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में 134 विकेट ले चुके दुष्मंता चमीरा को स्क्वॉड से जोड़ा गया है. वह इंजर्ड होकर बाहर गए लाहिरू कुमारा की जगह टीम में आए हैं. चमीरा ने कुल देश के लिए खेले कुल 108 मैचों में 134 विकेट लिए हैं. इस खिलाड़ी ने 2015 में टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. वनडे में उन्होंने 44 मुकाबलों में 50 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, टेस्ट में 12 मैच खेलते हुए 32 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं जबकि टी20 में उनके नाम 52 मैच में 52 विकेट हैं.
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) October 29, 2023
टॉप-4 की रेस में बरकरार श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो वह टॉप-4 की रेस में अब भी बना हुआ है. टीम के 5 मैचों में 4 अंक हैं जबकि अभी 4 मैच और खेलने हैं. ऐसे में अगर श्रीलंका चारों मैच होने नाम कर लेता है तो 12 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के मौका भी बन जाएंगे. लेकिन यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड से भी मैच होना है.
इवेंट टेक्निकल कमेटी ने दी मंजूरी 
बता दें कि किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी की आवश्यकता होती है. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान, क्रिस टेटली, हेमांग अमीन, गौरव सक्सेना, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डोल शामिल हैं.



Source link

You Missed

Jharkhand migrants in Tunisia receive dues, set to return home on November 5 after L&T intervention
Top StoriesNov 2, 2025

झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी

भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

Scroll to Top