दुनिया में अब बोल रही भारत की तूती, दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली टीम जिसने किया ये ऐतिहासिक कारनामा

admin

दुनिया में अब बोल रही भारत की तूती, दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली टीम जिसने किया ये ऐतिहासिक कारनामा



IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. दुनिया में अब भारत की तूती बोल रही है. भारत ने एक ऐसा ऐतिहासिक कारनामा किया है, जिसके लिए दुनियाभर में उसकी चर्चा है. दरअसल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इंग्लैंड की धरती पर अब भारत पांच मैचों की एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मेहमान टीम बन गई है. भारत ने इस मामले में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत ने अभी तक कुल 3393 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की धरती पर पहली बार एक मेहमान टीम ने पांच मैचों की किसी टेस्ट सीरीज में इतने ज्यादा रन बनाए हैं. भारत से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर दर्ज था. साउथ अफ्रीका ने साल 2003 के इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3088 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से 2-2 ड्रॉ रही थी.
इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मेहमान टीम
1. भारत – 3393 रन (साल 2025)
2. साउथ अफ्रीका – 3,088 रन (साल 2003)
3. वेस्टइंडीज -3,041 रन (साल 1976)
4. ऑस्ट्रेलिया -3,014 रन (साल 1934)
5. ऑस्ट्रेलिया -2,858 रन (साल 1948)
ओवल टेस्ट में फंस गया भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर हरी पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को लगातार झटके दिए. इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए. करुण नायर (52 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. पहले दिन बारिश के कारण केवल 64 ओवर का खेल संभव हो पाया, ऐसे में भारत 153 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद वापसी करने के बाद खुश होगा.



Source link