Sports

दुनिया की इन 7 महंगी चीजों के मालिक हैं विराट कोहली, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश



नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन लग्जरी लाइफ जीते हैं. दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार चीजें विराट कोहली के पास मौजूद हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में विराट कोहली 196 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. आइए एक नजर डालते हैं कोहली की आलीशान चीजों की लिस्ट पर:
घड़ियों के बहुत शौकीन हैं विराट कोहली 
विराट कोहली घड़ियों के बहुत शौकीन हैं. विराट कोहली जो घड़ी पहनते हैं, उसकी कीमत जानकार आप हैरान रह जाएंगे. विराट कोहली के पास जो घड़ी है, उसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है. कोहली के पास कपड़ो, जूतों और घड़ियों का ब्रांडेड कलेक्शन है. विराट कोहली की घड़ी में जबर्दस्त फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें नीलम, सोने और डायमंड का प्रयोग किया गया है, जो घड़ी की लुकिंग को आकर्षक बनाता है. विराट कोहली को स्टाइलिश और महंगी घड़ियां पहनने का बहुत शौक है, इसी कारण से उनके पास एक से बढ़कर एक अलग-अलग ब्रांड की घड़ियों का पूरा कलेक्शन मौजूद है.

फ्लाइंग स्पर कार के मालिक 
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक विराट कोहली बेंटले फ्लाइंग स्पर कार के मालिक हैं. इस सेडान कार की कीमत लगभग 3.97 करोड़ है.

मुंबई में 34 करोड़ रुपये का घर
विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक आलीशान फ्लैट है. इस फ्लैट को विराट-अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था. 7, 171 स्क्वायर फीट में फैला ये आपर्टमेंट ओमकार 1973 के 35वें फ्लोर पर है. इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है. इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये है.

कोहली के पास 80 करोड़ का बंगला 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शानदार बंगला है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये है. इस बंगले में एक पूल, जिम और शानदार सजावट का सामान है.

द बेंटले कॉन्टिनेंटल
विराट कोहली का कार लव किसी से भी नहीं छुपा है. उनके पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन है. जिसमें द बेंटले कॉन्टिनेंटल उनकी फेवरेट कारों में से एक है. उन्होंने 2018 में ये शानदार कार अपने लिए खरीदी थी. बेटी के जन्म से पहले कोहली को उनकी पत्नी अनुष्का के साथ इसी कार में स्पॉट किया गया था. इस कार की कीमत 4 से 4.6 करोड़ के बीच है.

85 हजार का महंगा वॉलेट
विराट कोहली की सबसे कीमती चीजों में उनका वॉलेट भी शामिल है. उनके पास लोएस मोयितोंजी के ब्रांड का पर्स है, जिसकी कीमत 85 हजार रुपए है.

प्राइवेट जेट
विराट कोहली के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपये है. इस जेट का इस्तेमाल कोहली अपनी पत्नी को घुमाने के लिए करते हैं. विराट और अनुष्का बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं. उनकी सालाना कमाई 26 मिलियन डॉलर (196 करोड़ रुपये) है.



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

Scroll to Top