Sports

दुनिया के सामने पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी, सैलरी नहीं मिलने पर कोच ने छोड़ दिया साथ| Hindi News



Pakistan Coach: पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच सेगफ्राइड एकमैन पिछले आठ महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण नीदरलैंड्स लौट गए हैं. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने कहा कि एकमैन सिर्फ वेतन का भुगतान नहीं होने से ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय शिविर से जुड़े अन्य पाकिस्तानी कोच के ‘गैरजरूरी हस्तक्षेप’ से भी नाखुश थे.
दुनिया के सामने पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी
सूत्र ने कहा, ‘पीएचएफ से पाकिस्तान खेल बोर्ड (PSB) के जरिए वेतन के लिए धैर्य के साथ इंतजार करने के बाद एकमैन स्वदेश लौट गए हैं लेकिन आठ महीने तक वेतन नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है, उन्होंने फैसला किया कि अब बहुत हो चुका और अब वह स्वदेश लौट गए हैं.’
सैलरी नहीं मिलने पर कोच ने छोड़ दिया साथ  
पीएचएफ के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि कोच स्वदेश लौट गए हैं, क्योंकि राष्ट्रीय टीम को अभी निकट भविष्य में कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है. अधिकारी ने कहा कि इस महीने के अंत तक कोच को सारा भुगतान कर दिया जाएगा, क्योंकि उनका वेतन पीएसबी देता है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रहा है और खिलाड़ी भी मौजूदा स्थिति से नाखुश हैं.
(Source Credit – PTI)



Source link

You Missed

Scroll to Top