Sports

दुनिया का सबसे भयानक रिकॉर्ड, टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए ये TOP 5 क्रिकेटर



दुनिया के TOP 5 क्रिकेटर ऐसे रहे हैं, जो अपने टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. ‘गोल्डन डक’ शब्द का इस्तेमाल उस बल्लेबाज के लिए किया जाता है, जो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो जाता है. अगर यह घटना किसी बल्लेबाज के डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में घट जाए तो फिर इससे दर्दनाक कुछ और नहीं हो सकता है. दुनिया का कोई भी क्रिकेटर अपने डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचना चाहेगा. आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के उन 5 क्रिकेटर्स पर जो अपने टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
1. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
2. उमेश यादव (भारत)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में खेले गए टेस्ट मैच में उमेश यादव ने ये भयानक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
3. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में खेले गए टेस्ट मैच में कॉलिन मुनरो ने ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
4. दासुन शनाका (श्रीलंका)
श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका अपने डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में दासुन शनाका ने ये शर्मिंदा करने वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा डेब्यू टेस्ट पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1993 में खेले गए टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्ग्रा ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.



Source link

You Missed

Scroll to Top