Uttar Pradesh

दुनिया का 8 वां अजूबा काशी विश्वनाथ धाम… सवा 2 साल में 15 करोड़ लोगों ने किए दर्शन



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : काशी के कोतवाल बाबा विश्वनाथ का धाम दुनिया का 8 वां अजूबा बनकर सामने आया है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद यहां रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों ने दर्शन किए हैं. कॉरिडोर के निर्माण के बाद करीब 15 करोड़ भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया है. इन 15 करोड़ भक्तों ने दिल खोलकर बाबा को दान भी दिया है.

आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में 7 करोड़ 11 लाख से अधिक भक्त बाबा के धाम पहुंचे .वहीं साल 2023 में भक्तों की यह संख्या 5 करोड़ 73 लाख से अधिक रही .इसके अलावा साल 2024 में अभी तक करीब 2 करोड़ भक्त यहां दर्शन कर चुके हैं . बताते चलें कि 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. जिसके बाद से काशी के पर्यटन में अचानक बूम आया.

साल 2022-23 में मिला 58.5 करोड़ का दानकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं बल्कि वो दिल खोलकर बाबा को दान भी दे रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सबके अधिक चढ़ावा बाबा को दान में मिला था. आकंडो के मुताबिक,वर्ष 2022-23 में 58 करोड़ 52 लाख से अधिक का दान भक्तो ने काशी विश्वनाथ मंदिर को दिया था. वहीं साल 2021- 22 में बाबा को 20 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला था.

काशी की इकोनॉमी को मिला बूस्टकाशी विश्वनाथ धाम में लगातार बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या से काशी के इकोनॉमी को भी बूस्ट मिला है .काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से यहां के होटल, परिवहन, खानपान, हस्तशिल्प के अलावा सभी छोटे-बड़े व्यवसाय को संजीवनी मिली है. इसके अलावा लोकल बिजनेस में भी काफी उछाल आया है.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 21:39 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top