Uttar Pradesh

दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, प्यार से कहा- जल्दी आओ, जैसे ही बारात लेकर पहुंचा लड़का, फिर नहीं हुई शादी

शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में शादी के दिन दुल्हन रात भर दुल्हे का इंतजार करती रही, मगर न दूल्हे का कुछ पता चला न बारात का. कुछ देर और इंतजार करने के बाद लड़की की शादी में आए मेहमान और मौजूद लोग वापस अपने घर चले गए. यह सब देख दुल्हन के जोड़े में सजी लड़की को काफी दुख हुआ. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

दरअसल गुरुवार के दिन यानि कि 4 जुलाई को लड़की बारात आनी थी. रिश्तेदार से लेकर करीब के सभी लोग शादी में शामिल होने आ गए थे. लड़की के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी. बस इंतजार था कि कब बारात आए और धूमधाम के साथ बारातियों और दूल्हे का स्वागत करें. मगर वहां मौजूद हर किसी क ये सपना अधूरा रह गया.

नहीं आई बारातयह पूरा मामला शाहजहांपुर के निगोह का है जहां की रहने वाली लड़की की शादी जलालाबाद के लड़के के साथ तय हुई थी और गुरुवार को बारात आनी थी लेकिन देर रात होने के बाद जब बारात नहीं आई तो लड़की के परिजनों ने लड़के के घर वालों को कॉल किया. मगर कॉल का जवाब नहीं मिला. जिसके बाद ज्यादा समय होने की वजह से बारात में आए मेहमान लौट वापस लौट गए.

जीजा के साथ साली गई दिल्ली, लड़की के पिता ने किया फोन, कहा- बेटी कहां है? फिर सामने आई सच्चाई

सुबह उठाया दुल्हे ने फोनहिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़का और बाराती बारात लेकर निकलने वाले ही थे, तभी एटा से लड़के के घर प्रेमिका पहुंच गई थी और वह शादी की जिद करने लगी. जिस वजह से बारात नहीं पहुंच सकी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ, शुक्रवार की सुबह 4 बजे दुल्हन ने दुल्हे को फोन किया और कहा कि हम शादी कर लेंगे तुम बस बारात लेकर आओ साथ में सिर्फ घरवालें और कुछ रिश्तेदार लेकर आना. मैं इंतजार कर रही हूं.

कार के पीछे लिखे थे 6 शब्द, भागकर पहुंचा दरोगा, पूछा- कौन हो तुम? शख्स ने कहा मैं… जवाब सुन उड़े पुलिस के होश

दुल्हन ने बुलाई पुलिसयह सुन लड़का काफी खुश हुआ और उसने अपने घर बताया कि लड़की और उसके घर के लोग अभी भी तैयार है शादी के लिए. इसके बाद लड़का कुछ रिश्तेदरों को लेकर लड़की के घर पहुंच जाता है. जैसे ही लड़का और उसके साथ के लोग आते हैं तभी लड़की पुलिस को बुला लेती है. मौके पर पुलिस पहुंचती है और पकड़ लेती है. जिसके बाद दोनों तरफ के लोग काफी समय तक आपस में बात करते रहते हैं. देर शाम की तरफ पुलिस लड़के का चालान करके छोड़ देती है. जिसके बाद पुलिस लड़के को चेतावनी देते हुए कहती है कि जब भी तुम्हें बुलाया जाएगा थाने में आ जाना.
Tags: Shahjahanpur News, Shocking news, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 23:04 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top