Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट की शान विराट कोहली के रिटायरमेंट की हवा कई दिनों से चल रही थी, लेकिन फैंस फिर भी विराट को आखिरी बार सफेद ड्रेस में देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे. एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद उनके जिगरी विराट ने भी टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया है. अब बारी आगे देखने की है, रोहित-कोहली वनडे में एक्शन में नजर आएंगे. बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली का अगले मिशन का खुलासा किया.
क्या है कोहली का अगला टारगेट?
राजकुमार शर्मा ने एनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं भारतीय क्रिकेट में उनके जबरदस्त योगदान के लिए उन्हें सलाम करता हूं और एक कोच के तौर पर, मैं देश के लिए उनके द्वारा किए गए काम और युवाओं के लिए उनके द्वारा स्थापित किए गए उदाहरण पर गर्व करता हूं. भावनात्मक रूप से, यह दुख की बात है कि हम उन्हें देश के लिए फिर से सफेद कपड़ों में नहीं देख पाएंगे.’
संन्यास के फैसले पर क्या बोले राजकुमार शर्मा
संन्यास के फैसले पर राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘मैं उनके फैसले की सराहना करता हूं और उनका समर्थन करता हूं. उम्मीद है कि वे भारत के लिए वनडे विश्व कप जीतने के लिए मौजूद रहेंगे और इसके लिए वे 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध होंगे.’ राजकुमार शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा से भी इमोशनल पोस्ट देखने को मिले.
ये भी पढ़ें… विराट के संन्यास पर सचिन को याद आया विदाई टेस्ट, 12 साल पहले कोहली ने दिया था स्पेशल गिफ्ट, दिल छू लेगा पोस्ट
शानदार रहा विराट का करियर
विराट कोहली का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने अपने करियर में 123 टेस्ट खेले, जिसकी 210 पारियों में उन्होंने 30 शतक और 31 हाफ सेंचुरी की बदौलत 9230 रन बनाए. इस दौरान कोहली का बेस्ट स्कोर 254 नाबाद का रहा. उन्होंने बतौर कप्तान भी भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई. टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का फोकस वर्ल्ड कप 2027 पर होगा.