Uttar Pradesh

दुधवा नेशनल पार्क की सुरक्षा बढ़ी, AI कैमरे से रखी जाएगी निगरानी, अलार्ट बजते ही पहुंचेगी टीम

Last Updated:January 24, 2026, 19:06 ISTLakhimpur Kheri News: दुधवा नेशनल पार्क के आसपास के किसान अक्सर डर में रहते हैं कि कहीं उन पर कोई जंगली जानवर हमला ना कर दे. अब इसे रोकने के लिए विभाग ने एआई कैमरा लगाने का फैसला किया है. इसमें अलार्म बजने के 15 मिनट के अंदर वन विभाग की रिस्पांस टीम घटना स्तर पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगी.लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में लगातार दुधवा टाइगर रिजर्व की जंगलों से निकलकर वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिस कारण लगातार बाघ तेंदुआ और हाथी हमला कर देते हैं. इस हमले में कई किसान घायल भी हो जाते हैं. खीरी जिले में बाघ के हमले से कई किसानों की मौत भी हो जा चुकी है. ऐसे में किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं, जिसको लेकर अब एआई कैमरा लगाए जाएंगे.

मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए अब दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ तेंदुआ और हाथियों को देखते ही अलार्म बजने लगेगा, जिससे हिंसक वन्य जीवों से होने वाले हमले पर रोक लगाई जा सकेगी. अलार्म बजने के 15 मिनट के अंदर वन विभाग की रिस्पांस टीम घटना स्तर पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगी. वही गाय, भैंस या इंसान को देखने पर अलार्म नहीं बजेगा.

हाथी के हमले से किसान की मौत

एआई कैमरा लगाने के लिए मझगई रेंज के गुलेरा गांव को चिन्हित किया गया है. लगातार इस क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट देखा जा रहा है. हाथियों के डर से किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं हाल ही में हाथी के हमले से किसान की मौत भी हो जा चुकी है, जिस कारण किसानों में दहशत का माहौल भी है. दूसरी और हाथियों द्वारा किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है.

तेंदुआ और बाघ को पकड़ने के लिए लगे पिंजरे

इसको लेकर लोकल 18 से बातचीत करते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन की उप निदेशक कीर्ति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एआई कैमरा लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी और लगातार तेंदुआ और बाघ को पकड़ने के लिए कई पिंजरे भी लगाए गए हैं. वन विभाग की टीम लगातार खेतों में काम कर रहे किसानों की निगरानी भी कर रही है, जिससे किसान अपनी सुरक्षित फसल की देखभाल और रखरखाव कर सकें.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2026, 19:06 ISThomeuttar-pradeshदुधवा नेशनल पार्क की सुरक्षा बढ़ी, AI कैमरे से रखी जाएगी निगरानी

Source link

You Missed

Scroll to Top