Uttar Pradesh

दुधवा नेशनल पार्क जाना हुआ आसान, शुरू हुई पलिया हवाई पट्टी, लखनऊ से है इतना किराया

लखीमपुर: लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क तक सड़क के रास्ते जाने में अभी तक साढ़े चार घंटे का समय लगता था. अब विमान सेवा शुरू होने पर यह यात्रा घटकर मात्र एक घंटे रह गई है. विमान सेवा यात्रा के लिए पर्यटकों को 5,000 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराए का भुगतान करना होगा. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया गया है.

उत्तर प्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल में लखनऊ से पलिया और पलिया से लखनऊ आने-जाने वाले विमानों के दिन भी निर्धारित कर दिए गए हैं. विमान सेवाएं सप्ताह में चार दिन, सप्ताहांत सहित‌ संचालित होंगी. शनिवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ से पलिया के लिए विमान उड़ान भरेंगे. पलिया से लखनऊ के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को विमान सेवा रहेगी.

चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुधवा के मुंहजा हवाई पट्टी के लिए विमान उड़ान भरेंगे. इस सुविधा से अब दुधवा नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए काफी प्रसिद्ध है. दुधवा के जंगलों में बंगाल टाइगर, दलदली हिरण, गैंडे और पक्षियों की करीब 400 से अधिक प्रजातियां हैं.

अभी तक दुधवा तक पहुंचना लोगों के लिए थोड़ा चुनौती भरा होता था. यहां पहुंचने के लिए लोगों को लंबी सड़क और रेल यात्रा करनी पड़ती थी. अब 14 दिसंबर से शुरू हुई नई हवाई सेवा से यात्रा में लगने वाला समय बचेगा.
Tags: Lakhimpur News, Local18FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 22:55 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top