हाइलाइट्सBHU की छात्रा हुई साइबर क्राइम का शिकारDSP बनकर बनाया आपत्तिजनक वीडियोछात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केसवाराणसी. बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की छात्रा के साथ बड़ी घटना सामने आई है. विश्वविद्यालय की एक छात्रा साइबर क्राइम की शिकार हुई है. विश्वविद्यालय की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. छात्रा को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. आरोपियों ने छात्रा से पैसों की डिमांड की थी. पैसा नहीं देने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.
डिप्टी एसपी बताकर किया था कॉलबताया गया की लखनऊ का डिप्टी एसपी बनकर युवक ने व्हाट्सएप कॉल में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाया. युवती ने बताया कि बॉडी मैच कराने के नाम पर युवक ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाई. छात्रा ने बताया कि वीडियो बनाकर युवक लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था. युवक छात्रा से पैसों मि डिमांड कर रहा था. जिसके बाद छात्रा ने थाने में केस दर्ज कराया.
दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाईपीड़ित छात्रा ने बनारस के लंका थाने में साइबर क्राइम का केस दर्ज कराया. छात्रा की तहरीर के बाद लंका पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी झांसी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BHU, Cyber Crime, Cyber Crime News, Uttarpradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 12:05 IST
Source link
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

