वाराणसीः प्रयागराज में तेज गरज और तूफान के साथ भीषण बारिश शुरू हो गई है. हालांकि इस भारी बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. बारिश होते ही तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से घटकर 28 डिग्री पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि ये बारिश धान जैसी फसलों के लिए कारगर है. हालांकि लोगों के स्वास्थ्य के लिए ये बेमौसम बारिश खतरा बन सकती है. राहत की बात यह है कि इस बारिश के चलते ठंड का आगमन हो सकता है. प्रयागराज के गांव से शहर तक बारिश का मौसम पहुंचा है. वहीं नोएडा में भी झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा संभल जिले में भी झमाझम बारिश हो रही है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ आजमगढ़, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में चटक धूप गर्मी का अहसास कराएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.
लखनऊ में 24 घण्टे बाद बदलेगा मौसम
वहीं, बात राजधानी लखनऊ की करें तो मंगलवार को वहां भी आसमान साफ होगा और सुबह चढ़ने के साथ धूप की किरणें तीखी होती जाएगी. हालांकि अगले 24 घण्टे बाद यहां आसमान में बादल नजर आएंगे और छिटपुट बारिश से मौसम खुशनुमा होगा और फिर अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट होगी. दशहरे पर यहां बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
नोएडा में धूप छांव का दौर
इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज मौसम सामान्य रहेगा. मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 रहने का अनुमान है. अगले एक दो दिनों में इसमें भी मामूली कमी देखने को मिलेगी. वहीं गाजियाबाद में भी आज छिटपुट बादलों के बीच धूप छांव का दौर जारी रहेगा.
नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 4 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. उसके बाद मौसम में धीरे धीरे बदलाव देखा जाएगा. फिलहाल अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

