Health

Dry skin solution skin care tips gora hone ka tarika gora hone ka upay brmp | Dry skin solution: रूखी त्वचा को सॉफ्ट बना देती हैं ये 5 चीजें, सोने से पहले करें इस्तेमाल बदल जाएगी चेहरे की रंगत



Dry skin solution: बहुत से लोग रूखी त्वचा (Dry Skin) से परेशान रहते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए जितना हो सके पानी पीएं. साथ ही अपने स्किनकेयर रूटीन (Skin Care) में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल करें, जो अधिक हाइड्रेटिंग होते हैं.  इसके अलावा आप रूखी त्वचा से निपटने के लिए होममेड फेस पैक भी आजमा सकते हैं. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज करने का काम करेंगे. आप कई तरह की प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके ये फेस पैक (Face Pack) बना सकते हैं. 
इसमें ओट्स, शहद, दही, बेसन, पपीता और संतरे का रस आदि शामिल हैं. इन फेस पैक को आप घर पर कैसे बना सकते हैं आइए नीचे विस्तार से जानते हैं. आप सोने से पहले या दिन में किसी भी वक्त इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
1.  बेसन और दही का फेस पैक
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेसन और एक बड़े चम्मच दही लें. 
इसे अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
फिर इसे पूरी तरह से सूखने दें. 
इसके बाद त्वचा ही मसाज करते हुए इसे साफ करें. 
इसके बाद चेहरे को हल्के गर्म पाने से धो लें.
2. ओट्स और शहद का फेस पैक
मिक्सिंग बाउल में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स लें
अब इसमें  आधा बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. 
फिर इन दोनों को अच्छी तरह मिलाएं. 
इस अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. 
इसके इसे सादे पाने से धो लें. 
हफ्ते में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. संतरे का रस और ऑट्स का फेस पैक
एक बाउल में आधा कप ताजा संतरे का रस लें. 
फिर इसमें दो बड़े चम्मच ओट्स मिलाएं. 
अब इसे थोड़ी देर रस में भीगने दें. 
इसके बाद इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन लगाएं. 
इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें. 
इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें और अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं.
4. एलोवेरा और खीरे का फेस पैक
एक बाउल में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. 
इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाएं. 
फिर इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
अब इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
5. पपीते का फेस पैक
पके पपीते को काट लें और इसके दो छोटे क्यूब्स लें. 
इसे एक बाउल में निकाल लें. 
अब इसे अच्छे से मैश कर लें. 
फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. 
इस पपीते के पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
इसे 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. 
इसके बाद इसे साफ कर लें.
Aging habits: आपको तेजी से बुढ़ापे की ओर धकेल रही हैं ये 5 गलत आदतें, ये लक्षण दिखते ही जल्द सुधार लें
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top