केपटाउन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने DRS का विवादित फैसला डीन एल्गर के फेवर में जाने के बाद ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ अपनी टीम के वर्बल अटैक का बचाव करते हुए कहा कि बाहर बैठे लोग मैदान पर इस तरह के व्यवहार के कारणों को नहीं जानते. कोहली और उनके साथियों ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम 45 मिनट के दौरान तब अपना आपा खो दिया, जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को विवादास्पद DRS फैसले के कारण क्रीज पर टिके रहे.
DRS विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी निराशा स्टंप माइक पर व्यक्त की. भारत तीसरा मैच 7 विकेट से हारने के कारण सीरीज 2-1 से गंवा बैठा. कोहली ने शुक्रवार को कहा, ‘मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. हम जानते हैं कि मैदान पर क्या हुआ और बाहर बैठे लोगों को पता नहीं होता है कि मैदान पर क्या चल रहा है.’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए मैदान पर हमने जो कुछ किया उसे सही ठहराने की कोशिश करना और यह कहना कि हम भावनाओं में बह गए.’ कोहली ने वाक्य पूरा नहीं किया. कोहली ने कहा, ‘अगर हम वहां पर हावी हो जाते और तीन विकेट लेते तो संभवत: वह क्षण खेल की दिशा बदल देता.’
pic.twitter.com/0iPdXThQzB
— Addicric (@addicric) January 13, 2022
कोहली ने बताई मैदान के अंदर की हकीकत
यह घटना 21वें ओवर में घटी जबकि रविचंद्रन अश्विन की उछाल लेती गेंद सीधे एल्गर के पैड पर लगी. अंपायर मारियास इरासमस ने उंगली उठा दी, लेकिन एल्गर ने DRS लिया. रीप्ले से हालांकि पता चला कि गेंद विकेट के ऊपर से निकल रही थी और ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी निराशा खुलकर व्यक्त की. अब तक 99 टेस्ट खेल चुके कोहली ने कहा कि वह इसे विवाद नहीं बनाना चाहते हैं और उनकी टीम इससे आगे निकल चुकी है. उन्होंने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि हमने इस टेस्ट मैच में उन पर लंबे समय तक पर्याप्त दबाव नहीं बनाए रखा और इसलिए हम मैच हार गए.’
Source link
नौकरी, सुरक्षा, घर… राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्नाव रेप पीड़िता ने की तीन मांग
Last Updated:December 24, 2025, 23:55 ISTUnnao Rape Case Kuldeep Sengar Bail: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव रेप…

