Health

drooling marks on pillow in morning do not ignore could be warning sign of these 6 disease including stroke | सुबह तकिए पर दिखे ये निशान, तो नजरअंदाज न करें, स्ट्रोक समेत इन 5 परेशानियों का हो सकता है वॉर्निंग साइन



बचपन में मांसपेशियों के नाजूक होने के कारण बच्चों के मुंह से लार गिरता है, जो कि एक सामान्य बात है. बढ़ती उम्र के साथ यह समस्या अपने आप खत्म हो जाती है. लेकिन व्यस्कों में लार निकलना चिंता का विषय है. कई सारे लोगों के मुंह से नींद में लार गिरता है, जिसका निशान सुबह तकिए पर आसानी से देखा जा सकता है.
ऐसे में यदि रोजाना सुबह आपको आपने तकिए का कुछ हिस्सा गिला महसूस होता है, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें. यह शरीर में घर कर चुकी इन 6 हेल्थ प्रॉब्लम्स का चेतावनी संकेत हो सकती है, जो कि जानलेवा भी हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या फुल बॉडी चेकअप वाकई फायदेमंद ? नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ब्रेन डिसऑर्डर
कुछ न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में बॉडी मांसपेशियों पर रही तरह से कंट्रोल नहीं रख पाती है. जिसके कारण रात टपकने जैसी समस्या हो सकती है. इसमें स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, डाउन सिंड्रोम आदि शामिल है.
इंफेक्शन
बॉडी में इंफेक्शन के कारण भी मुंह से लार आने की समस्या हो सकती है. ऐसे में थ्रोट, साइनस इंफेक्शन, टॉन्सिलिटिस, तोंसिल्लितिस, पेरिटोनसिलर फोड़ा शामिल है.
एलर्जी
एलर्जी मुंह से लार आने का एक अहम कारण है. दरअसल एलर्जी होने पर बॉडी से टॉक्सिन को निकालने के लिए लार ग्रंथि ज्यादा एक्टिव हो जाती है.
एसिडिटी
लगातार एसिडिटी की परेशानी का सामना कर रहे लोगों के मुंह से ज्यादा मात्रा में लार आने लगता है.
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग
एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसके गले में कुछ फंसा हुआ है. इस समस्या के कारण भी मुंह से लार बहता है.
स्लीप एपनिया
यह नींद से जुड़ी एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसके मुख्य लक्षणों में मुंह से लार निकलना शामिल है. 
 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top