Uttar Pradesh

ड्रोन से होगा नैनो यूरिया और दवाइयों का छिड़काव, गाजियाबाद में शुरू हुआ ट्रायल! किसानों में दिखा उत्साह



विशाल झा / गाजियाबाद : गाजियाबाद के आसमान में इन दिनों ड्रोन उड़ता हुआ दिख रहा है. जी, हां ये ड्रोन खेतों में किसानों का काम आसान कर रहे है. तकनीक के इस दौर में अब किसानों का समय और पैसा बचाने के लिए ड्रोन को खेतों में उतारा गया है. ड्रोन की मदद से उत्तम क्वालिटी का नैनो यूरिया और अन्य दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. गाजियाबाद के किसानों में ड्रोन को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. फिलहाल ये सभी ड्रोन ट्रायल रन पर हैं.

इफको के उप महाप्रबंधक हरीश कुमार ने न्यूज 18 लोकल को बताया की इस हाई क्वालिटी के ड्रोन से 10 लीटर पानी में एक एकड़ खेत में छिड़काव किया जा सकता है. पहले किसानों को अपने खेतों में रासायनों के छिड़काव के लिए लेबर के साथ ही स्प्रे मशीन की मदद से लेनी पड़ती थी. जिससे उनका समय के साथ-साथ पैसे भी ज्यादा लगता था. लेकिन अब ड्रोन के माध्यम से किसान आसानी से और कम लागत में अपने खेतों में नैनो यूरिया और अन्य दवाइयों का छिड़काव कर सकेंगे. जिससे उनका उत्पादन बढ़ने के साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. दवाई छिड़काव के परंपरागत तरीके में घंटों का समय लग जाता था लेकिन ड्रोन सिर्फ 7 मिनट में एक एकड़ खेत में भी छिड़काव करने में समर्थ है.

क्या है ड्रोन उड़ाने की पात्रता?उप महाप्रबंधक हरीश कुमार ने बताया कि ड्रोन की कीमत उसमें लगी टंकी पर निर्भर करता. ड्रोन की कीमत 8 लाख से शुरू होकर 15 लाख तक होती है. ये ड्रोन काफी ज्यादा महंगा है, इसलिए ही पूरी सावधानी के साथ ही इसको रेंटल बेसिस पर दिया जाएगा. ड्रोन चलाने के लिए व्यक्ति का हाई स्कूल पास होना आवश्यक है. इसके साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी होना जरूरी है. सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद किसान को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि, इस ड्रोन को खेतों के अलावा अन्य जगह पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

ब्लॉक लेवल पर जल्द मिलेगी किसानों को ट्रेनिंगगाजियाबाद के जिला कृषि अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के किसान ड्रोन देखकर काफी उत्सुक है. कृषि विभाग द्वारा इन किसानों को ड्रोन के लाभ बताए जा रहे हैं. ब्लॉक लेवल पर जल्द ही किसानों की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल, जहां भी ट्रायल रन हो रहा है वहां किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 20:39 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top