Health

drink nettle tea in winters morning know its benefits in diabetes nsmp | Nettle Tea: सर्दियों में एक कप नेटल टी से करें दिन की शुरूआत, जानें कैसी होती है ये चाय और इसके चमत्कारी फायदे



Nettle Tea Benefits In Winters: चाय का शौकीन कौन नहीं होगा? कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह एक कप चाय मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है. वैसे तो आजकल ग्रीन टी का ज्यादा चलन है. ग्रीन पीने के कई फायदे होते हैं. सबसे पहले तो ये वजन घटाने में मददगार है. इसी तरह बाजार में अब कई तरह की ग्रीन टी यानी चाय की वैराइटी मौजूद है. इनमें से एक है नेटल चाय. इसका नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा. आपको बता दें, ये एक विशेष प्रकार की चाय है. सेहत के लिहाज से ये चाय बहुत गुणकारी होती है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. आज के दौर में मोटापे और मधुमेह की बीमारी से अधिकतर लोग पीड़ित हैं. ऐसे में ये चाय रामबाण दवा है.  
नेटल टी के सेवन से इम्युनिटी भी बूस्ट होती है. कई डॉक्टर्स सेहतमंद रहने के लिए नेटल चाय पीने की सलाह देते हैं. अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो बढ़ते शुगर को कंट्रोल करने के लिए रोजाना सुबह नेटल टी पिएं. चलिए आज इस आर्टिकल में इस चाय के बारे में सबकुछ जानेंगे…
जानें क्या है नेटल चाय?आपको बात दें, नेटल एक जड़ी बूटी है. ये हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाती है. इसकी पत्तियों में आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, सी, डी, आयरन, पोटेशियम और कैल्शियम पाए जाते हैं. इसके साथ ही इस चाय में प्रोटीन का भंडार है. इसमें एंटी डायबिटिक गुण भी पाए जाते हैं, जो शुगर के मरीजों के लिए गुणकारी है. आप रोजाना नेटल चाय का सेवन कर सकते हैं.
ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायकअगर आप शुगर के पेशेंट हैं और बढ़ते शुगर से परेशान रहते हैं तो इस कंट्रोल करने के लिए आप सिर्फ एक कप नेटल चाय पिया करें. इसमें हाइपोग्लाइसेमिक के गुण पाए जाते हैं, जो एंटी डायबिटिक की तरह काम करते हैं. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.
इम्यूनिटी मजबूत होती हैनेटल की पत्तियों में विटामिन सी और डी के गुण पाए जाते हैं. इसलिए ये इम्युनिटी बूस्ट करने में सहायक है. ज्यादातर डॉक्टर्स इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. साथ ही नेटल टी को पीने की सलाह भी देते हैं. 
हाई बीपी को कंट्रोल करती है चायनेटल की पत्तियों में भरपूर पोटेशियम होता है. वहीं उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने के लिए पोटेशियम रिच फूड्स का सेवन जरूरी होता है. पोटेशियम शरीर में सोडियम यानी नमक को संतुलित करता है. इसके लिए हाई बीपी के मरीज रोजाना नेटल चाय पी सकते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top