Health

drink fennel seeds water in morning will give relief from stomach problems nsmp | सुबह उठते ही पिएं सौंफ का पानी, इसके औषधीय गुण दिलाएंगे पेट की समस्या से निजात



Eating Fennel Benefits: भारतीय किचन में पाई जाने वाली सौंफ लोकप्रिय मसालों में से एक है. खाने में भरवा बनाने के लिए इसका अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है. चाहे वह बैगन का भरवा हो, करेले का भरवा हो, भिंडी का भरवा हो यो फिर कोई अचार, इनके मसालों में सौंफ जरूर मिलाई जाती है. वहीं आपने नोटिस किया होगा कि होटल में भी खाना खाने के बाद हमें सौंफ खाने के लिए दी जाती है. इसकी वजह है कि सौंफ की खुशबू अच्छी होती है और यह पाचन को ठीक करती है. इसके साथ ही सौंफ खाने के कई स्वास्थ लाभ हैं. आइए जानते हैं सौंफ खाने के फायदे और सेवन के तरीकों के बारे में.  
खाली पेट सौंफ खाने के लाभ- 
-अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं रहती है तो खाली पेट सौंफ क पानी पिएं. सौंफ में मौजूद एनेथोल, फेनचोन और एस्ट्रैगोल जैसे आवश्यक तेल आपके कब्ज, गैस और सूजन की समस्या को ठीक कर सकते हैं. इससे गैस्ट्रिक जूस और एंजाइम के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और खाने का पाचन सही ढंग से होता है. जब पाचन तंत्र स्वस्थ होगा तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा. 
-वहीं खाली पेट सौंफ का पानी पीने से वजन कम हो सकता है. इससे आपका शरीर डिटॉक्स होगा और फैट जमा नहीं होगा. साथ ही यह फाइबर से भरपूर होते हैं जिसकी मदद से खाना आसानी से पचता है.  
-इसके साथ ही यह त्वचा के लिए भी बहुत गुणकारी है. सौंफ में सेलेनियम, कैल्शियम और जिंक जैसे मिनरल्स होते हैं, जो कि रक्त प्रवाह में ऑक्सीजन संतुलन बनाए रखते है और हार्मोन को संतुलित करते हैं. सौंफ में विटामिन सी पाए जाते है. इसका पानी पीने से चेहरे की चमक बढ़ती है और आपकी त्वचा को नमी मिलती है. 
-सौंफ आंखों की अच्छी रोशनी के लिए बेहद फायदेमंद है. सौंफ में विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बेहतर करता है. सौंफ के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण आंखों की जलन को कम करते हैं. सौंफ में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है. 
-अगर आपको पान-मसाल या गुटखा खाने की आदत है, तो सौंफ आपके लिए अमृत का काम कर सकती है. थोड़ी सौंफ को साफ करके एक छोटे डिब्बे में रख लें. चाहें तो थोड़ी मिसरी भी मिला सकते हैं. इसे आप अपने बैग में रख सकते हैं और मसाला खाने की जगह सौंफ खाएं. इससे आपकी गुटखा खाने की आदत भी छूट जाएगी.  सौंफ के पानी का कैसे करें सेवन- 
1. सौंफ को पहले अच्छे से धो लें. रातभर के लिए सौंफ को साफ पानी में भिगो दें. फिर सुबह उठकर इसका पानी पी लें.  
2. आप चाहें तो सौंफ को भूनकर इसे पानी में उबालकर सुबह खाली पेट पी सकते हैं. इससे बहुत फायदा होगा.
3. नॉर्मल चाय की जगह आप सुबह सौंफ की चाय पी सकते हैं. इससे सीने की जकड़न, सर्दी-जुकाम और खांसी से काफी आराम मिलती है. 
 Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top