Matthew Wade: गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में खुद को विवादित तरीके से आउट दिए जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई.
ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ मचाने वाले खिलाड़ी को BCCI ने किया ठंडा
BCCI को जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह तुरंत एक्शन में आ गई. BCCI ने तुरंत मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को ठंडा करने के लिए बड़ा एक्शन लिया है.
BCCI ने मैथ्यू वेड को दे डाली वॉर्निंग
BCCI ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराधी माना है. BCCI ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है.
वेड पर आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध
BCCI की आईपीएल कमिटी के अनुसार, ‘वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.’
LBW दिया जाना विवादास्पद था
बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन वेड को LBW दिया जाना विवादास्पद था और यहां तक कि विराट कोहली ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी. वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था और इसलिए आउट दिए जाने पर उन्होंने DRS का सहारा लेने में देर नहीं लगाई थी.
ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़
‘अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया. इस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इसके बाद डगआउट में जाते हुए और फिर ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा दिखाया.
(With PTI Inputs)
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

