ड्रेसिंग रूम में जडेजा को गंभीर ने कह दी ऐसी बात, BCCI ने जारी किया वीडियो| Hindi News

admin

ड्रेसिंग रूम में जडेजा को गंभीर ने कह दी ऐसी बात, BCCI ने जारी किया वीडियो| Hindi News



टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के अन्य सदस्यों संग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की लॉर्ड्स टेस्ट में खेली गई अविश्वसनीय पारी को खूब सराहा. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जडेजा ने 181 गेंदों का सामना किया और नाबाद 61 रन बनाए. उनकी पारी में कभी नहीं लगा कि वह संघर्ष कर रहे हैं. भारत को जीत दिलाने की उनकी तत्परता बल्लेबाजी में साफतौर पर देखने को मिली. हालांकि, जडेजा की पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी. सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ गया है.
गौतम गंभीर का बड़ा बयान
गौतम गंभीर के मुताबिक रवींद्र जडेजा का प्रयास प्रेरणादायक था. गौतम गंभीर ने दबाव में रवींद्र जडेजा के धैर्य की तारीफ की है. बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोच गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा, ‘यह एक अविश्वसनीय मुकाबला था. जड्डू का संघर्ष बिल्कुल शानदार था.’ रवींद्र जडेजा ने 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत की दौड़ में बनाए रखने में जबरदस्त धैर्य दिखाया.
जड्डू भाई असाधारण
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘टीम में एक खिलाड़ी के रूप में, जड्डू भाई फील्डर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में असाधारण हैं. बल्लेबाजी में जो सुधार आया है, वह टीम के लिए हर महत्वपूर्ण परिस्थिति में रन बनाते हैं. टीम के लिए ऐसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है.’
 (@BCCI) July 18, 2025

 (@CricCrazyJohns) July 18, 2025

डिफेंस बेहद मजबूत
सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ 35 और 23 रनों की आक्रामक साझेदारियां भी की. उनकी बल्लेबाजी अब एक नए स्तर पर पहुंच गई है. पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो निरंतरता और संयम दिखाया है, वह सराहनीय है. इतने वर्षों से उन्हें खेलते हुए देखा है और अब उन्होंने जिस तरह से अपने खेल को निखारा है, उससे उनका डिफेंस बेहद मजबूत है, वो एक बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं.
वाकई बहुत मूल्यवान खिलाड़ी
सौराष्ट्र टीम में जडेजा के साथी प्लेयर और अब भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने उन्हें टेस्ट टीम का एक मूल्यवान सदस्य बताया. सीतांशु कोटक ने कहा, ‘मुझे हमेशा से लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है. इतना अनुभव रखने वाला कोई भी खिलाड़ी परिपक्व होगा. वह आमतौर पर किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में टीम की जरूरत के हिसाब से कुछ न कुछ लेकर आते हैं. वह टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं.’
भारत वापसी करेगा
भारत अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने की कोशिश करेगा, जिसके बाद 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला जाएगा. भारतीय फैंस को भी उम्मीद है कि टीम सीरीज के बाकी दोनों टेस्ट में वापसी करते हुए सीरीज पर कब्जा करेगा.



Source link