Uttar Pradesh

दर्दनाक अंत से बचाएगा ये तरीका, किसी भी मोड़ पर दबोच लेगा गला, कोई भी बन सकता है शिकार

Last Updated:July 23, 2025, 23:45 ISTChitrakoot News : चित्रकूट जिले में अब तक 200 से अधिक बच्चियां इससे सुरक्षित की जा चुकी हैं. ये टीका गर्भाशय ग्रीवा को किसी भी खतरे से बचाएगा. ये रोग महिलाओं की जान ले सकता है. रोग से पहले ही रोकथाम जरूरी है.चित्रकूट. महिलाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) से होने वाली बीमारी बेहद खतरनाक है. अगर सही समय से ध्यान नहीं दिया गया तो यह आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है. चित्रकूट की महिलाओं को इससे बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. यहां के शिवरामपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और दूसरे स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग, आकांक्षा समिति और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से जागरूकता और टीकाकरण कैंप लगाया गया है. एचपीवी वायरस का टीका सरकार की ओर से नि:शुल्क नहीं है, लेकिन आकांक्षा समिति और रेड क्रॉस की पहल से इसे छात्राओं को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया जा रहा है.

बनावट के आधार पर पहचान

आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. तनुषा टीआर ने बताया कि इससे पहले मानिकपुर के कस्तूरबा विद्यालय में भी 100 छात्राओं को यह टीका लगाया जा चुका है. इस तरह, जिले में अब तक 200 से अधिक बालिकाएं इस कैंसर से सुरक्षित की जा चुकी हैं. ये टीका गर्भाशय ग्रीवा को कैंसर से बचाएगा. अलग-अलग तरह के ह्यूमन पेपिलोमा वायरस शरीर के कई हिस्सों में संक्रमण फैलाते हैं. इनसे मस्से या प्रीकैंसर या गर्भाशय ग्रीवा, योनि, वल्वा, गुदा या गले के कैंसर हो सकता है. जननांग पर होने वाले मस्से दिखने में घाव जैसे होते हैं, जिनसे कभी-कभी जलन होती है. डॉक्टर मस्सों की बनावट के आधार पर उनकी पहचान करते हैं.

हर डोज में कितना अंतर?

सर्वाइकल कैंसर के लिए स्क्रीनिंग में HPV परीक्षण शामिल हैं. टीके लगभग ऐसे सभी प्रकार के HPV संक्रमण को रोक सकते हैं, जो जननांग पर मस्से या कैंसर का कारण बन सकते हैं. सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि एचपीवी का टीका तीन डोज में दिया जाता है, जिसमें प्रत्येक डोज के बीच 6 महीने का अंतर होता है. स्वास्थ्य विभाग जिले में और भी स्थानों पर ऐसे शिविर लगाएगा, ताकि अधिक से अधिक किशोरियों को इस बीमारी से बचाया जा सके.Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदर्दनाक अंत से बचाएगा ये तरीका, किसी भी मोड़ पर दबोच लेगा गला

Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

India, Canada, Australia unveil tech blueprint
Top StoriesNov 23, 2025

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने टेक्नोलॉजी ब्लूप्रिंट का अनावरण किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में जारी हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई…

Scroll to Top