Uttar Pradesh

ड्रैगन फ्रूट: जून-जुलाई में लगाए ड्रैगन फ्रूट के पौधे? अक्टूबर तक कर लें ये जरूरी काम, वरना…ठप हो जाएगी ग्रोथ!

जून-जुलाई में लगाए गए ड्रैगन फ्रूट के पौधों को अब सर्दियों से पहले विशेष देखभाल की जरूरत होती है. सही समय पर पिलर से सहारा देना, संतुलित उर्वरक देना और फंगस से बचाव करना पौधों की ग्रोथ बढ़ाने और जल्दी फल मिलने में मदद करेगा. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा पौधा है जिसे एक बार लगाने के बाद सही देखभाल करने से 30 से 35 साल तक फल देता रहता है. पिछले कुछ समय में लोग ड्रैगन फ्रूट की बागवानी की ओर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और जिन किसानों ने जून और जुलाई के महीने में ड्रैगन फ्रूट के नए पौधे लगाए हैं, उनको अब विशेष ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि यह समय बेहद ही खास होता है. तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और आगे आने वाली सर्दी के मौसम में ड्रैगन फ्रूट के पौधों की ग्रोथ प्रभावित होती है. ऐसे में जरूरी है कि सर्दी से पहले कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए. ऐसा करने से किसानों को ड्रैगन फ्रूट के पौधों की अच्छी ग्रोथ मिलेगी और जल्द फल भी मिलेंगे.

डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट के पौधों को पिलर से सहारा देना बहुत जरूरी है. सहारा देने से ग्रोथ अच्छी होगी. साथ ही संतुलित मात्रा में उर्वरक की पूर्ति करें और फंगस से बचाने के लिए भी जरूरी उपाय कर लें. पिलर से बधाई करने के साथ-साथ फंगस से बचने के लिए बावस्टीन या फिर ट्राइकोडर्मा का घोल बनाकर छिड़काव कर दें. इसके अलावा जड़ के पास की मिट्टी की गुड़ाई करें और नीम केक को मिट्टी में मिला दें, नीम केक मिट्टी जनित रोग से पौधे को बचाएगा और ग्रोथ तेज हो जाएगी. डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने कहा कि अगर आप इन जरूरी कामों को समय पर करेंगे तो आपके ड्रैगन फ्रूट के पौधे अच्छी ग्रोथ करेंगे और जल्दी फल भी मिलेंगे.

You Missed

Thousands get free pass at Fatehbad Toll Plaza as workers protest denial of Diwali bonus
Top StoriesOct 21, 2025

फतेहाबाद टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के दिवाली बोनस देने से इनकार के विरोध में काम करने वाले कर्मचारियों ने हजारों लोगों को मुफ्त पास दिया।

हज़ारों वाहन सोमवार को फ़तेहाबाद टोल प्लाज़ा पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिना किसी शुल्क के गुजरे क्योंकि टोल…

Use of term 'physical relations' without evidence not sufficient to establish rape: Delhi HC
Unhygienic washrooms in court complexes a systemic failure, violation of fundamental rights: PIL in SC
Top StoriesOct 21, 2025

अदालती परिसरों में अस्वच्छ शौचालय एक प्रणालीगत विफलता, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अवाम का सच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालतों के ज्यादातर परिसरों में तीसरे लिंग…

Scroll to Top