Uttar Pradesh

दहेज मामला: सजा था मंडप, तैयार थी दुल्हन…लेकिन नहीं पहुंची बारात! थार ने तोड़ दिए सारे सपने

सहारनपुर: एक खुशियों से भरे घर में मातम छा गया जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में ‘थार’ कार न मिलने पर शादी से इंकार कर दिया. गांव दौलतपुर में दुल्हन का मंडप सजा था, घर को लाइटों से सजाया गया था और रिश्तेदारों की भीड़ में हर कोई शादी की तैयारियों में जुटा था. लेकिन बारात न आने से सारी खुशियां आंसुओं में बदल गईं.

मंडप सजा, पर बारात नहीं आई
शनिवार को सहारनपुर जिले के चिलकाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में शादी का पूरा इंतजाम किया गया था. दुल्हन के भाई अजय कुमार ने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद बहन की जिम्मेदारी उसी पर थी. मई 2025 में बहन की शादी गांव हीराहेड़ी थाना बेहट निवासी अमनदीप से तय की गई थी. शादी की तैयारियों में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए जा चुके थे.

अजय ने बताया कि शादी में दहेज का सामान 26 अक्टूबर को भेज दिया गया था और दहेज में बुलेट बाइक देने की तैयारी थी. लेकिन जब दूल्हा पक्ष को यह बात पता चली कि थार नहीं, बल्कि बुलेट बाइक दी जाएगी, तो उन्होंने 30 अक्टूबर को थार कार की मांग कर दी. साथ ही धमकी दी कि अगर कार नहीं दी गई तो बारात नहीं आएगी.

गाड़ी न देने पर तोड़ दिया रिश्ता
अजय कुमार ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह कार देने में असमर्थ था. इसलिए उसने थार देने से मना कर दिया. इसी के बाद दूल्हा पक्ष ने शादी से साफ इंकार कर दिया. एक नवंबर को तय तारीख पर बारात नहीं पहुंची, जिससे परिवार टूट गया और रिश्तेदारों में निराशा फैल गई.

पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दुल्हन पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. फिलहाल दोनों पक्ष आपसी बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर समझौता नहीं होता है तो तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top