Uttar Pradesh

दोस्तों ने दी थी CPR, पर बचा नहीं पाए अपना साथी, आईआईटी भू के हॉस्टल में आजमगढ़ के छात्र की मौत

वाराणसी में IIT BHU के एक छात्र की मौत ने एक प्रतिभाशाली भविष्य को छीन लिया है, जिससे छात्रों और परिवारों को स्वास्थ्य और मानसिक तनाव को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई है. यह घटना बुधवार सुबह IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल की है, जहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र अनूप सिंह चौहान की नींद में ही मौत हो गई थी.

अनूप मंगलवार की रात भोजन कर अपने कमरे में सोया था और बुधवार सुबह वह अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिला. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है. हॉस्टल में मिली दर्दनाक खबर के बाद, अनूप के साथी छात्रों ने उसे होश में लाने के लिए CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) भी दिया था, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई तो दोस्तों ने तत्काल प्रशासन की मदद से उसे सर सुंदरलाल अस्पताल पहुंचाया था. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों के अनुसार, यह मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई प्रतीत होती है.

मृतक छात्र अनूप सिंह चौहान मूलरूप से आजमगढ़ जिले का रहने वाला था. वह IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल के रूम नंबर 113 में रह रहा था. परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. BHU प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुबह कंट्रोल रूम को छात्र के अचेत मिलने की जानकारी दी गई थी. तुरंत गाड़ी भेजकर छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. वहीं, BHU प्रॉक्टर ऑफिस और लंका थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि असल कारण की पुष्टि हो सके.

अचानक हुई इस घटना ने पूरे IIT BHU कैंपस को हिलाकर रख दिया है. साथी छात्र सदमे में हैं और हॉस्टल परिसर में शोक का माहौल है. प्रथम वर्ष का होने के कारण अनूप ने अभी कॉलेज जीवन की शुरुआत ही की थी, लेकिन अचानक हुई मौत ने सभी को विचलित कर दिया.

You Missed

Scroll to Top