दोस्त से मिला आइडिया तो बादाम की खेती करने लगा सहारनपुर का किसान, जानें जबरदस्त फ्रुटिंग का सीक्रेट

admin

Azamgarh News: लंबी लाइन में लगने से बचें...यूपी में शुरू हुइ ये सेवा

Last Updated:May 13, 2025, 21:56 ISTAlmonds Farming Benefits : चार साल पहले बादाम के कुछ पेड़ अपने खेतों में बतौर ट्रायल लगाया, जो अब काफी बड़े हो चुके हैं. सहारनपुर में बादाम की खेती करने के लिए मौसम अनुकूल है.X

पहली बार सहारनपुर का किसान कर रहा बादाम की खेती बंपर उत्पादन की उम्मीदहाइलाइट्ससहारनपुर के किसान ने बादाम की खेती शुरू की.दोस्त के कहने पर बादाम उगाए.ट्रायल सफल, अब बड़े स्तर पर खेती करेंगे.Almonds Farming/सहारनपुर. उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला तीन राज्यों हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा से घिरा हुआ है. यही कारण है कि यहां का तापमान प्रत्येक फसलों और सब्जियों के लिए अनुकूल माना जाता है. यहां के किसान तरह-तरह की ऐसी फसलें भी उगाते रहते हैं जिनकी खेती मैदानी इलाकों में मुश्किल है. सहारनपुर के किसान शहंशाह आलम, पेशे से शिक्षक भी हैं. उनका मानना है कि परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग प्रकार की फसलें लगाई जाएं तो किसानों को अधिक लाभ होगा. इसी कड़ी में, उन्होंने अपने खेत में बादाम की खेती शुरू की है. 4 साल पहले उन्होंने बादाम के कुछ पेड़ अपने खेत में ट्रायल के रूप में लगाए थे, जो अब काफी बड़े हो चुके हैं और उन पर फल भी आ चुका है.

मौसम अनुकूल

बादाम की खेती का आइडिया उन्हें अपने दोस्त से मिला. किसान शहंशाह आलम का कहना है कि सहारनपुर में बादाम की खेती करने के लिए मौसम अनुकूल है, अगर उनका ट्रायल सफल रहा तो आने वाले दिनों में वह बड़े स्तर पर बादाम की खेती करेंगे. Local 18 से बात करते हुए किसान शहंशाह आलम कहते हैं कि वे परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग प्रकार की खेती करना काफी पसंद करते हैं. इसलिए वे लंबे समय से अपने खेतों में कई तरह के फलों की खेती करते चले आ रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने खेत में बादाम की खेती शुरू की है. फिलहाल उन्होंने अपने खेत में ट्रायल के रूप में कुछ पौधे रोपे थे. उनका कहना है कि अगर फल अच्छा आया तो वे अगले वर्ष बड़े स्तर पर इसकी खेती करेंगे.

ये भी पढ़ें…कमाल का ये कृषि यंत्र…चुटकियों में खत्म कर देगा गन्ने की खरपतवार, उपज होगी बंपर

गुरुमुखी वैरायटी

चार साल पहले उन्होंने बादाम की गुरुमुखी वैरायटी के पेड़ लगाए थे, जो काफी बड़े हो गए हैं और उन पर बादाम आने शुरू भी हो गए हैं. शहंशाह आलम बताते हैं कि हरियाणा में रहने वाले उनके एक दोस्त लंबे समय से बादाम की खेती कर रहे हैं, उन्हीं से बादाम की खेती का आइडिया मिला. प्रेरित होकर उन्होंने अपने खेत में ट्रायल के रूप में छोटे स्तर पर बादाम की खेती शुरू की है. उम्मीद है कि इससे फल अच्छा मिलेगा और वे आने वाले समय में इसकी खेती को बड़े स्तर पर करेंगे.
Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureबादाम की खेती कर रहा सहारनपुर का ये किसान, जानें जबरदस्त फ्रुटिंग का सीक्रेट

Source link