India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल दोपहर 1:30 बजे से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज का कब्जा कर लेगी. ऐसे में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में कोई रिस्क नहीं लेते हुए एक फ्लॉप खिलाड़ी को दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. इस फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर कर टीम इंडिया आसानी से श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीत सकती है.
दूसरे वनडे में कप्तान रोहित सुधारेंगे अपनी बड़ी गलती
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी गलती करते हुए केएल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर नंबर 5 की बल्लेबाजी पोजीशन पर मौका दे दिया, जिससे सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह बचाने के लिए उन्हें विकेटकीपर बना दिया. इसकी वजह से प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह का भी नुकसान हो गया.
इस फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर कर जीतेंगे सीरीज!
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए. केएल राहुल सिर्फ 39 रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर 5 की बल्लेबाजी पोजीशन पर अगर केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिलता तो वह अपने बल्ले से गदर मचा देते. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 51 गेंदों पर 112 रन बनाए थे. दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे और वह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सूर्यकुमार यादव जैसे खतरनाक बल्लेबाज को मौका देना चाहेंगे.
श्रीलंकाई गेंदबाजों का बनेगा काल
केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सूर्यकुमार यादव को दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दांव टीम इंडिया को मैच और सीरीज दोनों ही जिता सकता है. सूर्यकुमार यादव अगर दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, तो वह अपने अकेले दम पर भारत को मैच और सीरीज दोनों ही जिता सकते हैं. सूर्यकुमार यादव एक 360 डिग्री बल्लेबाज हैं, जिनके सामने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बॉलिंग करना बेहद मुश्किल साबित होगा.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज
दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, कोलकाता
तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, तिरुवनंतपुरम
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Actor Govinda hospitalised after fainting at home, says friend
MUMBAI: Bollywood actor Govinda has been admitted to the CritiCare hospital in suburban Juhu after he fainted at…

