Sports

दूसरे टेस्ट में उतरेगा टीम इंडिया का ‘सीक्रेट वीपेन’, 8वें नंबर पर ठोक चुका शतक, ऑस्ट्रेलिया का बनाया था भुर्ता| Hindi News



India vs England 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए माहौल सेट हो सेट हो चुका है. टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी की तैयारी में जुटी हुई है. कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में अपना वो सीक्रेट वीपन मैदान में उतारने के लिए तैयार हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बैटिंग से गर्दा उड़ा दिया था. अब इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है. इस खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर ऐसी पिच पर धुंआधार बल्लेबाजी की थी जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज भी फेल थे. 
कौन है ये खूंखार खिलाड़ी? 
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की, जिन्होंने आईपीएल से नाम कमाया और फिर पिछले सा डेब्यू किया. नितीश को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका मिला था. जिसमें वह उम्मीदों पर खरे उतरे. पहले टेस्ट में रेड्डी ने 41 और 38 नाबाद की पारी खेली थी. दूसरे में 42, 42 के स्कोर पर आउट हुए. तीसरे में एक ही पारी खेलने का मौका मिला जबकि चौथे टेस्ट में 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 114 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी. अब उन्हें बर्मिंघम में खेलने का मौका दिया जा सकता है. कोच टेन डोशेट ने उन्हें लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
कौन होगा ड्रॉप? 
अब सबसे बड़ा सवाल है कि नितीश रेड्डी को अगर मौका मिलेगा तो प्लेइंग-XI से पत्ता किसका कटेगा. ये नाम शार्दुल ठाकुर का है जो पिछले टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप दिखे थे. हालांकि, आखिरी पारी में उन्होंने एक ही ओवर में लगातार दो विकेट झटके थे. लेकिन अब कोच डोशेट ने इशारा कर दिया कि वह बल्लेबाजी में गहराई के लिए नितीश को मौका मिल सकता है. 
ये भी पढे़ं… IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी को मिली खराब कैचिंग की सजा? 2 विकेट लेने वाला प्लेयर भी होगा ड्रॉप, कोच के बयान से खलबली
दूसरे टेस्ट में मिलेगा मौका?
कोच डोशेट ने कहा, ‘हमें लगा कि पिछले मैच में हम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे, जिसके बारे में हमें लगा कि शार्दुल गेंदबाजी के मामले में थोड़ा आगे हैं. हम इसे फिर से जोड़ने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं. ताकि हम बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल कर सकें. जाहिर है, नीतीश इस समय हमारे बेहतरीन बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि उनके पास इस टेस्ट में खेलने का बहुत अच्छा मौका है.’



Source link

You Missed

Scroll to Top