IND vs WI, 2nd Test: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से त्रिनिदाद में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेलकर फैंस का दिल लूटा था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन बनाते ही वह दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे.
दूसरे टेस्ट में जैक कैलिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहलीवेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली 74 रन बना लेते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक कैलिस का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली 74 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25,535 रन पूरे कर लेंगे. इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,534 रन दर्ज हैं. फिलहाल विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,461 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है.
सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 25, 500 रनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,461 रन बनाए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं. इस महारिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली ने 18,575 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 17,266 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 25,000 रन भी पूरे नहीं कर पाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन
6. विराट कोहली (भारत) – 25461 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 75 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक
8 Elephants Killed After Being Hit by Sairang-New Delhi Rajdhani Express in Assam
Guwahati: Eight elephants were killed and one injured after a herd was hit by the Sairang-New Delhi Rajdhani…

