Sports

दूसरे टी20 मैच से टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, बन चुके बड़े बोझ



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शाम 7 बजे से तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत अगर दूसरा टी20 मैच भी जीत लेता है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि आज के मैच में कौन से 2 बड़े बदलाव होंगे. 
1. रोहित इस प्लेयर को करेंगे बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखेंगे. ईशान किशन को ओपनिंग में मौका नहीं दिया जाएगा. दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का ओपनिंग के लिए उतरना तय है. BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि केएल राहुल बाहर हैं. ऐसे में हमारे पास विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं. 
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में खेलते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल आईपीएल में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे. ऋतुजराज गायकवाड़ ने पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार 4 मैचों में 4 शतक लगाकर अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया था. ऋतुजराज गायकवाड़ की इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतारा जाएगा.   
2. इस गेंदबाज को भी बाहर करेंगे रोहित शर्मा 
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. युजवेंद्र चहल पहले टी20 मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. युजवेंद्र चहल ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 34 रन लुटाये थे. युजवेंद्र चहल को इस दौरान केवल एक ही विकेट नसीब हुआ. 
ऐसे में टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद है. रवि बिश्नोई के साथ कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है और युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. 
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing 11:
ऋतुराज गायकवाड़रोहित शर्मा (कप्तान)विराट कोहलीऋषभ पंत (विकेटकीपर)सूर्यकुमार यादवदीपक हुड्डाकुलदीप यादव रवि बिश्नोईदीपक चाहर हर्षल पटेलभुवनेश्वर कुमार 



Source link

You Missed

CBI court grants bail to former West Bengal education minister Partha Chatterjee
Top StoriesNov 10, 2025

सीबीआई कोर्ट ने पूर्व पश्चिम बंगाल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को जमानत दी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा समर्थित और सहायता प्राप्त विद्यालयों…

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

Scroll to Top