नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची में खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. ये खिलाड़ी पहले टी20 मैच में विलेन साबित हुआ था, जिसने जमकर रन लुटाए थे.
रोहित कर सकते हैं इस खिलाड़ी को बाहर
भले ही भारत पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत गया, लेकिन टीम में कुछ कमियां भी खुलकर सामने आई हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले टी20 मैच में बेहद महंगे साबित हुए थे. दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 10.50 की इकॉनमी रेट से 42 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. दीपक चाहर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा उन्हें दूसरे टी20 मैच से बाहर कर सकते हैं. दीपक चाहर की जगह IPL 2021 के सफल गेंदबाज हर्षल पटेल को भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है.
रोहित ले सकते हैं बड़ा फैसला
रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे कि रांची में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कोई गेंदबाज ज्यादा रन लुटाए, ऐसे में ‘हिटमैन’ हर्षल पटेल को आजमा सकते हैं. हर्षल पटेल ने IPL 2021 में अपनी ‘कातिलाना बॉलिंग’ से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए थे और पर्पल कैप के हकदार बने थे. हर्षल पटेल की बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही थी. हर्षल आईपीएल 2021 में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में पिछले महीने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान)केएल राहुलसूर्यकुमार यादवऋषभ पंत (विकेटकीपर)श्रेयस अय्यरवेंकटेश अय्यरअक्षर पटेलआर अश्विनहर्षल पटेलभुवनेश्वर कुमार मोहम्मद सिराज
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच – 17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे
Centre to soon set up Bureau of Port Security; Amit Shah reviews safety of vessels, coastal hubs
NEW DELHI: Union Home Minister Amit Shah on Friday convened a high-level meeting to review the security of…

