दूल्हे की हरकत देख बिगड़ा मूड, शादी के 4 दिन बाद दुल्हन ने मांगा तलाक – Groom ruined dulhan mood on wedding night Bride refused to live with husband asked for divorce four days marriage after knowing shocking truth

admin

authorimg

Last Updated:May 23, 2025, 22:40 ISTMoradabad News : यूपी के मुरादाबाद में नई नवेली दुल्हन को युवक घर लाया. दुल्हन सिर्फ चार दिन ही ससुराल में रही लेकिन इस दौरान दूल्हे की हरकतें देखकर दुल्हन का मूड बिगड़ा. उदास मन से वह मायके चली गई, फिर वापस नही…और पढ़ें
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन ने तोड़ दी शादी…. (प्रतीकात्मक फोटो)हाइलाइट्सदुल्हन ने शादी के चार दिन बाद तलाक मांगा.दूल्हे की सच्चाई जानकर दुल्हन मायके लौट गई.पंचायत ने वर पक्ष पर साढे़ छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया.मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गाजे-बाजे के साथ दुल्हनिया लेकर आए दूल्हे के सपने चार दिन बाद ही चकनाचूर हो गए. नईनवेली दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद ही तलाक मांग लिया. दुल्हन का कहना था कि दूल्हा बहुत ही सीधा है. मामले का हल निकलने के लिए पंचायत बुलाई गई. दुल्हन अपनी जिद से टस से मस नहीं हुई. अंत में पंचायत ने वर पक्ष पर साढे़ छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया और शादी तुड़वा दी. दोनों पक्षों ने स्टांप पर सहमति दी. घटना कटघर थाना क्षेत्र के गांव वसंतपुर रामराय की है.

जानकारी के मुताबिक, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के समाथल गांव की युवती की शादी 30 अप्रैल को वसंतपुर रामराय गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी. शादी के चार दिन दुल्हन मायके लौटी लेकिन फिर ससुराल आने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, दुल्हन ने थाने में भी शिकायत कर दी. दुल्हन ने कहा- ‘मैं ससुराल में दूल्हे की हरकतों पर ध्यान दे रही थी. वो बहुत ही सीधा है. मेरी उसके साथ नहीं निभ पाएगी. इसलिए मैं ससुराल नहीं जाना चाहती. लड़के वालों ने दूल्हे की असलियत हमसे छिपाईं. हमें धोखा दिया गया है.’

‘भाभी से मेरे संबंध तो हैं मगर’ कमरे में पकड़ा गया देवर, भीड़ ने कहा ‘शादी कर लो’, रोने लगा युवक, और फिर..

पुलिस भी मामले को लेकर हैरान थी. मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया. कई दिन तक शादी बचाने के लिए प्रयास किए गए लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. पंचायत ने दोनों पक्षों की आपसी सहमति से तलाक करा दिया. वर पक्ष ने साढे़ छह लाख रुपये का जुर्माना अदा किया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया, ‘दोनों पक्ष ने अपनी आपसी सहमति से अपना फैसला कर लिया है. काई भी पक्ष अब इस मामले में कार्रवाई नहीं चाहता है.’
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeuttar-pradeshशादी के बाद ससुराल आई दुल्हन, दूल्हे की सच्चाई जान बिगड़ गया मूड, टूट गई शादी

Source link