Last Updated:May 14, 2025, 13:00 ISTLucknow News: दूध, घी, पनीर और तमाम खाने के सामान बेचने वालों के लिए खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा आदेश जारी किया है. यदि एक चूक कर दी, तो बचना मुश्किल है. चौक-चौराहों पर तस्वीर चिपकाई जाएगी.सीएम योगी का मिलावट खोरों पर लगाम लगाने का आदेश.
हाइलाइट्समिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए सीएम योगी का आदेश.खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों की चौराहे पर तस्वीर लगेगी.नकली दवाओं के व्यापार पर भी नकेल कसी जाएगी.लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को “सामाजिक अपराध” करार देते हुए इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा. उनकी तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर सार्वजनिक की जाएंगी, ताकि समाज को ऐसे अपराधियों के खिलाफ जागरूक किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दूध, पनीर, तेल, घी और मसालों जैसे रोजमर्रा के खाद्य उत्पादों की गहन जांच उनकी उत्पादन इकाइयों पर ही की जाए. इसके लिए डेडिकेटेड जांच टीमें गठित की जाएंगी. साथ ही, मिलावटी सामान और नकली दवाओं का उत्पादन, वितरण और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जनस्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी क्रम में, मुख्यमंत्री ने पेशेवर रक्तदाताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
खत्म होगा नकली दवाओं का कारोबार
प्रदेश में खाद्य एवं औषधि परीक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 12 नए मंडलों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है. इसके अतिरिक्त, तीन माइक्रोबायोलॉजी लैब्स की शुरुआत भी की जा चुकी है. लखनऊ और मेरठ में सूक्ष्मजीव और रोगकारक तत्वों की जांच का काम भी शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नकली दवाओं के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाए. इस दिशा में कॉर्पस फंड की व्यवस्था करने को भी कहा गया है, ताकि त्वरित कार्रवाई और संसाधन की कमी न रहे.
जनता को भी मिल सकेगी जांच रिपोर्ट
नमूना जांच प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पासवर्ड-प्रोटेक्टेड बारकोड प्रणाली लागू की गई है और जांच रिपोर्टें अब वैज्ञानिक डिजिटल रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत की जाएंगी. जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ मोबाइल ऐप और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि “जब तक नागरिक संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक समाधान अधूरा माना जाएगा.”
Mahesh Amrawanshiमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदूध, घी, पनीर…बेचने वालों सावधान! एक चूक और चौराहों पर लगेगी तस्वीर