Don’t make this mistake in the month of Sawan, just offer these five flowers to Bholenath, it will be a big miracle – Uttar Pradesh News

admin

न सिराज न राहुल..किस विकेट पर हारा भारत, स्टोक्स ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

Last Updated:July 14, 2025, 23:59 ISTSawan 2025 : इस पूरे एक महीने तक सनातन धर्म मानने वाले लोग भगवान शंकर की आराधना करते हैं. शिवालय में जाकर जलाभिषेक करते हैं. महामृत्युंजय का मंत्र जाप करते हैं.अयोध्या. सावन का पवित्र महीना चल रहा है और सावन के पवित्र महीने का आज पहला सोमवार है. सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है. इस महीने जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शंकर की पूजा आराधना करता है उसकी सभी मनोकामना महादेव पूरी करते हैं .धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक इस महीने भगवान शंकर अपने परिवार के साथ पृथ्वी पर विचरण भी करने के लिए आते हैं इस महीने का महत्व और अधिक इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इस महीने भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान भी दिया था. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है साथ ही ज्योतिष गणना द्वारा सावन के महीने में भगवान शंकर के शिवलिंग पर विशेष प्रकार के फूल अर्पित करने का भी अत्यंत लाभ होता है.तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि साबरी में भगवान शंकर के शिवलिंग पर कौन सा फूल अर्पित करना चाहिए.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सावन का महीना भगवान शंकर का महीना माना जाता है इस पूरे एक महीने तक सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान शंकर की आराधना करते हैं शिवालय में जाकर जलाभिषेक करते हैं महामृत्युंजय का मंत्र जाप करते हैं साथ ही रुद्राभिषेक करते हैं भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय वस्तुओं को अर्पित करते हैं जिसमें से फूल का विशेष महत्व होता है भगवान शंकर को धतूरा ,मदार का फूल ,नीलकमल ,गुलाब का फूल, कनेर का फूल बेहद प्रिय माना जाता है.

सावन के महीने में अगर आप भगवान शंकर को धतूरा अर्पित करते हैं तो ऐसा करने से मन से नकारात्मक विचार से मुक्ति मिलती है मन शुद्ध रहता है और सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हो साथ ही बड़े से बड़े संकट भी दूर होते हैं.

अगर आप सावन के महीने में सफेद कुंड का फूल भगवान शंकर की शिवलिंग पर अर्पित करते हो तो इससे जीवन में शांति प्रेम और मानसिक स्थिरता बनी रहती है. अगर आप नीलकमल का पुष्प अर्पित करते हैं तो नीलकमल भगवान शंकर को बहुत प्रिय है इसे अर्पित करने से दुर्भाग्य दूर होता है घर में सुख शांति बनी रहती है. भगवान शंकर को गुलाब का फूल भी अर्पित करना चाहिए ऐसा करने से प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहती है. सावन के महीने में कनेर के फूल का भी विशेष महत्व माना जाता है भगवान शंकर के शिवलिंग पर अगर आप कनेर का फूल अर्पित करते हुए तो इससे स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होती है आर्थिक कष्ट भी दूर होते हैं.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomedharmसावन में न करें ये गलती, भोलेनाथ को अर्पित करें सिर्फ ये पांच फूल

Source link