Uttar Pradesh

dog rules in housing society If you are bringing a dog home for adoption keep these five important things in mind – News18 हिंदी



धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: कुत्तों को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी है. नोएडा शहर में मौजूद तमाम हाईराइज सोसायटी में पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों को लेकर वाद-विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कुत्ते को पालते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

नोएडा के एचएसए पशु औषधालय के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर संजय महापात्र ने बताया कि अगर आप डॉग पालने का प्लान कर रहे हैं तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी जुटानी चाहिए. जैसे वो खाता क्या है, उसका व्यवहार कैसा है, उसे वैक्सीन लगी है या नहीं, डॉग बीमार तो नहीं है. ऐसा न करने पर ये आक्रामक हो सकते हैं. किसी भी कुत्ते के बच्चे को अगर आप पालते हैं तो उनका खास ख्याल रखना होता है. नहीं तो, कुत्ता आक्रामक हो सकता है.

इन खास बातों का रखें ध्यान

1. अगर आप कोई कुत्ता पालते हैं तो उसे अपने बच्चों की तरह पालो, न की एक जानवर की तरह. जब आप एक बच्चे की तरह कुत्ते को पालेंगे तो उसका व्यवहार आपके बच्चे की तरह होगा. स्वाभाविक है कि वह कुत्ता लोगों से भी इस तरह मिलेगा जैसे एक आम इंसान मिलता है. उसको अपने नेचर में ढालने की सबसे पहले कोशिश करेंगे तो पालतू कुत्ते किसी को नहीं काटेंगे.

2. पालतू कुत्ता चैन में बंधा रहता है तो वह एग्रेसिव हो जाता है. इसलिए कुत्ते को खुला रखना चाहिए. उसे चारदीवारी के अंदर नहीं रखना है. उसे सोसाइटी में घूमने के लिए छोड़िए. लोगों से मिलने दीजिए ऐसा करने पर पालतू कुत्ता लोगों को नहीं काटता है.

3. कुत्ते का समय-समय पर वैक्सीनेशन कराना बहुत जरूरी है. अगर आप समय पर पालतू कुत्ते का वैक्सीनेशन और दवाइयां दे रहे हैं तो वह एग्रेसिव नहीं होता है.

4. पालतू कुत्तों को समय के अनुसार नसबंदी करवा देनी चाहिए. इससे वह अपनी एक्टिविटी नहीं कर पाएगा और ना ही एग्रेसिव होगा. इससे लोगों से वह एग्रेसिव जैसी एक्टिविटी नहीं करेगा.

5. पांचवा सबसे महत्वपूर्ण है कि किसी भी ब्रोकर से कुत्ते को ना खरीदें. देसी कुत्ता पालने की कोशिश करें. अगर उसे नहीं पाल रहे हैं तो जो भी डॉग आप पालते हैं. उसके लिए प्रॉपर डॉक्टर से इलाज करवाने और उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुत्ते को पाले. हर एक चीज का ध्यान रखें.
.Tags: Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 10:28 IST



Source link

You Missed

घर की सजावट ही नहीं, सेहत का खजाना भी है ये खूबसूरत सा फूल! जानें इसके फायदे
Uttar PradeshSep 15, 2025

आलू जीरा बनाने की विशेष विधि से खाएं, खाने के बाद सभी कहेंगे वाह! एक्सपर्ट से जानें आलू जीरा बनाने की आसान रेसिपी

आलू जीरा बनाने की आसान विधि भारतीय रसोई में आलू को सबसे बहुमुखी सब्जी माना जाता है. चाहे…

Telangana Government to Release Rs 1,200 Crore Fee Dues Before Diwali; Colleges End Strike
Top StoriesSep 15, 2025

तेलंगाना सरकार दिवाली से पहले 1200 करोड़ रुपये की फीस की रकम जारी करेगी; कॉलेजों ने हड़ताल समाप्त कर दी

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य सरकार और निजी कॉलेज प्रबंधनों के बीच सफल वार्ताओं के बाद, सरकार ने दिवाली से…

Scroll to Top