उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. फरीदाबाद से बारमद विस्फोट और दिल्ली बम ब्लास्ट से जुड़े आतंकी डॉ. शाहीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डॉ. शाहीन का यूपी के कानपुर, लखनऊ और सहारनपुर जिले से कनेक्शन सामने आ चुका है. इसी वजह से अब केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए डॉक्टर शाहीन को अपने साथ लखनऊ और कानपुर ले जा सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर आदिल को सहारनपुर ला सकती है. दिल्ली ब्लास्ट के सहारनपुर, कानपुर, लखनऊ कनेक्शन पर भी जांच होगी.
डॉ. शाहीन का लखनऊ में घर है, वहीं कानपुर में वह नौकरी कर चुकी है. इसके अलावा डॉ. आदिल सहारनपुर में एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था, जहां से उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस पकड़कर ले गई थी. डॉ. आदिल के चलते ही इस पूरी दहशतगर्द मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. वहीं शाहीन इस पूरे डॉक्टरों की टीम की मास्टरमाइंड है, जो जैश की कमांडर के तौर पर काम कर रही थी. जैश के मुखिया की बहन के कहने पर शाहीन यह काम कर रही थी.
शाहीन यूपी में जैश के लिए ट्रेनिंग सेंटर और भर्ती सेंटर खोलना चाह रही थी. इसके लिए वह लगातार जगह तलाश रही थी. शाहीन का भाई परवेज भी जेल में बंद है. शाहीन को लेकर लगातार नए खुलासे हुए हैं. शाहीन ने प्रयागराज से पढ़ाई की थी. फिर उसने कानपुर में नौकरी की थी और शादी भी की थी. हालांकि बाद में उसने तलाक ले लिया था. शाहीन के दो बच्चे भी हैं. शाहीन को लेकर यह भी खुलासा हुआ था कि वह दुबई भागने की फिराक में थी. इसके लिए वह वीजा वेरिफिकेशन भी करवा रही थी. शाहीन ही इस पूरे दहशतगर्द टीम की मुखिया थी. डॉ. शाहीन के घर पर यूपी एटीएस ने छापेमारी भी की थी और उसके पिता से भी पूछताछ की थी. पिता ने बताया था कि शाहीन लंबे समय से लखनऊ अपने घर नहीं आई है.

