लखनऊ. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं जिसमें से 77 सीटें बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है, वहीं दो सीटें इंडिया गठबंधन जबकि एक सीट मायावती के खाते में जाने की उम्मीद है. न्यूज 18 नेटवर्क के द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के आधार पर जो नतीजे सामने आए हैं उसमें बीजेपी और सहयोगियों को 80 में से 77 सीटें मिल सकती हैं.

हालांकि इसमें बीजेपी के साथ-साथ उसके सहयोगी दल भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में अगर क्षेत्रवार सीटों की चर्चा करें तो अवध में 13 सीटें हैं जिसमें एनडीए के खाते में 11 जबकि एक सीट इंडिया गठबंधन और एक सीट बीएसपी यानी मायावती की पार्टी को मिल सकती है. बुंदेलखंड की चार में चारों सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं. यहां इंडिया गठबंधन और बीएसपी में से किसी का भी खाता नहीं खुल रहा है. बात अगर दोआब की करें तो दोआब में भी 14 सीटें हैं जिसमें 14 की 14 एनडीए के खाते में जा सकती हैं.

यहां भी इंडिया गठबंधन और मायावती की पार्टी को सफलता हासिल नहीं हो रही है. यूपी का सबसे बड़ा क्षेत्र पूर्वांचल कहा जाता है लेकिन पूर्वांचल के क्षेत्र में भी एनडीए का दबदबा कायम है. यहां भाजपा और उसके सहयोगियों को 30 में से 29 सीटें मिलती दिख रही है जबकि हाथी को यहां भी निराशा का सामना करना पड़ रहा है. एक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. उत्तर प्रदेश के ही एक और हिस्से रूहिलखंड में भी बीजेपी और उसके सहयोगी यानी एनडीए दस की दसों सीटें जीतती हुई नजर आ रही है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी और उसके सहयोगियों का दबदबा है. यहां 9 की 9 सीटें बीजेपी और उसके सहयोगियों यानी कि एनडीए के खाते में जा सकती हैं, जबकि इस क्षेत्र में भी इंडिया अलायंस और बीएसपी को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश की 80 में से 77 सीटों पर एनडीए जबकि दो सीट पर इंडिया गठबंधन को जीत मिल सकती है वहीं एक सीट बीएसपी के खाते में जा सकती है.

इस मेगा ओपिनियन पोल में देश के 21 राज्यों के आंकड़े जुटाए गए हैं. इन 21 राज्यों की 518 लोक सभा सीटों को कवर किया गया. यानि हमारी टीम 95% लोक सभा सीटों तक गई. ये सर्वे 12 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच किया गया है. हमने 1 लाख 8 हज़ार 780 लोगों की राय ली। हर लोक सभा क्षेत्र की कम से कम 3 विधान सभा सीटों तक हम पहुंचे
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 21:39 IST



Source link