Health

do not use excessive turmeric in food can be harmful for health | Turmeric Facts: क्या आप भी सब्जी में मिलाते हैं ज्यादा हल्दी? फायदे की जगह सेहत पर हो सकता है उल्टा असर!



Amount Of Turmeric In Food: हल्दी को भारतीय किचन का पसंदीदा मसाला कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा, ज्यादातर सब्जी और मसालेदार व्यंजनों में इसका इस्तेमाल जरूर होता है. इसके फायदों से तो हम सभी वाकिफ हैं. ये हमारी स्किन को फायदा पहुंचाती है, इसलिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी हल्दी का इस्तेमाल होता है. हल्दी को एक आर्युवेदिक औषधि से कम नहीं समझा जाता, अक्सर चोट लगने पर हम इसे मसाले का लेप एफेक्टेड एरियाज में लगाते हैं, लेकिन ये दवा भी सजा बन सकता है अगर हमने इसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल नहीं किया.   कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हल्दी का ज्यादा सेवन हो सकता है खतरनाक-
वैसे तो हल्दी में औषधीय गुण मौजूद होते हैं, लेकिन किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान ही पहुंचाता है. अगर आप ये सोच कर सब्जी में अधिक हल्दी मिलाती हैं, कि ये फायदा करेगी, तो आइए जानते हैं कि हल्दी अधिक क्यों नहीं खाना चाहिए. 
कितनी मात्रा में खाएं हल्दी ?हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और  एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है जिसके जरिए आपकी कई बीमारियों से रक्षा हो जाती है, लेकिन अधिक सेवन से आपको पेट से जुड़ी बीमारी या सिर चकराने की समस्या हो सकती है. एक हेल्दी एडल्ट को रोजाना एक चम्मच से ज्यादा हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए.
अधिक हल्दी खाने के नुकसान-
उल्टी और दस्तहल्दी में करक्यूमिन नामक पदार्थ पाया जाता है जो डाइजेशन में दिक्कतें पैदा करता है. पेट की गड़बड़ी होने पर उल्टी और दस्त की समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए हल्दी लिमिट में ही खाना समझदारी है.
किडनी स्टोनहल्दी का ज्यादा सेवन हमारे गुर्दों में परेशानियां पैदा कर सकता है, क्योंकि इस मसाले में ऑक्सलेट नामक पदार्थ पाया जाता है. जो शरीर में कैल्शियम को घुलने में रुकावट पैदा करता है और फिर ये सख्त हो जाता है और किडनी स्टोन की परेशानी बढ़ा देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Raut Proposes All-Party Delegation To Meet ECI, Invites Fadnavis To Join
Top StoriesOct 12, 2025

राउत ने ईसीआई से मिलने के लिए सभी दलों की प्रतिनिधिमंडल का प्रस्ताव दिया, फडणवीस को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया

मुंबई: महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित पंचायती चुनावों के लिए तैयारी हो रही है, शिवसेना (यू.बी.टी) नेता…

DGCA orders Air India to reinspect RAT stowage in aircraft; seeks detailed report from Boeing
Top StoriesOct 12, 2025

डीजीसीए ने एयर इंडिया को विमान में आरएटी स्टोरेज की जांच करने का आदेश दिया; बोइंग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली: विमानन नियामक संगठन ने एयर इंडिया को अपने सभी विमानों के लिए संबंधित रखरखाव जांच की…

Scroll to Top