Health

Do not stuff these things with Paratha otherwise it will be difficult to avoid obesity heart diseases | पराठे में इन चीजों को न करें स्टफ, वरना मोटापा और दिल की बीमारियों से बचना होगा मुश्किल



Paratha: भारतीय घरों में पराठा, पूड़ी या स्टफ्ड रोटियों का चलन बहुत आम है लोग स्वाद बढ़ाने के लिए आटे में तरह-तरह की चीजें भरकर उन्हें पकाते हैं, जैसे आलू, पनीर, चीज, मांस, नमकीन या अचार. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें आटे में स्टफ करना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है? आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आटे के साथ भरने से बचना चाहिए.
 
1. प्रोसेस्ड चीज या मेयोनीजआजकल चीज पराठा या मेयो स्टफ्ड रोल काफी पॉपुलर हो गए हैं, लेकिन इन प्रोसेस्ड चीजों में सैचुरेटेड फैट और केमिकल प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं और मोटापे के साथ-साथ दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ा सकते हैं.
2. अधपका मांस या कीमाअगर आप कीमे या मटन को पूरी तरह पकाए बिना आटे में भर देते हैं, तो ये फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ा सकता है. अधपका मांस बैक्टीरिया से भरपूर होता है और पेट में गैस, उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.
3. ज्यादा तेल वाले मसालेअगर आप आलू, प्याज या किसी भी भरावन में बहुत ज्यादा तेल और मसाले डालते हैं, तो ये पेट की पाचन शक्ति पर बुरा असर डाल सकता है. इससे कब्ज, एसिडिटी और गैस की परेशानी हो सकती है.
4. बासी या खराब हो चुकी सब्जियांकई लोग बची हुई सब्जियों को स्टफिंग में इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन बासी या दूषित सब्जियां शरीर में टॉक्सिंस का कारण बनती हैं और फूड इंफेक्शन हो सकता है.
5. ज्यादा नमक या अचारकुछ लोग पराठे में अचार या ज्यादा नमक मिलाकर स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अचार में मौजूद हाई सॉल्ट कंटेंट और प्रिजर्वेटिव्स पेट में जलन, एसिडिटी और हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकते हैं. वहीं ज्यादा नमक हार्ट डिजीज और किडनी की परेशानियों को बढ़ावा देता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top