Health

Do not ignore these 5 symptoms of not only cold but also monsoon flu infection may increase | सर्दी-जुकाम ही नहीं, मानसून फ्लू के 5 लक्षणों को न करें इग्नोर, बढ़ सकता है इंफेक्शन



Monsoon Flu Symptoms: मानसून सीजन जहां एक ओर गर्मी से राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ बीमारियों की चपेट में लाने वाला भी बन जाता है. इस वेदर में वायरल इंफेक्शन और फ्लू तेजी से फैलते हैं, जिन्हें मानसून फ्लू कहा जाता है. ये फ्लू नॉर्मल सर्दी-जुकाम से शुरू होकर सीरियस इंफेक्शन का रूप ले सकता है, अगर वक्त रहते इलाज न किया जाए. ऐसे में जरूरी है कि इसके लक्षणों को पहचाना जाए और नजरअंदाज न किया जाए.
1. लगातार बुखार आनामानसून फ्लू का सबसे पहला और आम लक्षण है लगातार बुखार का आना. ये बुखार हल्का भी हो सकता है और कभी-कभी 101 डिग्री फॉरेनहाइट से ऊपर भी जा सकता है. अगर तीन दिन से ज्यादा बुखार बना हुआ है, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें क्योंकि ये इंफेक्शन का संकेत हो सकता है.
2. गले में खराश और सूजनगले में चुभन, खराश या बोलने में तकलीफ मानसून फ्लू के शुरुआती लक्षण हैं. ये वायरस गले के म्यूकस में इंफेक्शन करता है जिससे सूजन और दर्द होता है. अगर गले में जलन और सूजन बढ़ रही है, तो ये नॉर्मल जुकाम नहीं, फ्लू का संकेत हो सकता है.
3. नाक बहना और छींक आनामानसून में एलर्जी और वायरस के कारण नाक बहना, बंद होना और लगातार छींक आना आम लक्षण हैं. लेकिन जब ये लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं और साथ में सिरदर्द या आंखों में पानी आना शुरू हो जाए, तो ये फ्लू का गंभीर रूप हो सकता है.
4. थकान और कमजोरी महसूस होनाफ्लू से संक्रमित शरीर काफी कमजोर महसूस करता है. बिना काम किए भी थकावट बनी रहना, शरीर भारी लगना और नींद पूरी होने के बाद भी सुस्ती रहना इसके लक्षण हैं. ये शरीर में वायरस से लड़ाई का परिणाम होता है.
5. खांसी और सांस लेने में तकलीफसूखी या बलगम वाली खांसी फ्लू के दौरान सामान्य है, लेकिन अगर खांसी के साथ सांस फूलना, सीने में जकड़न या घबराहट महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. ये इंफेक्शन फेफड़ों तक पहुंचने का संकेत हो सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top