Health

do not ignore sudden sweating for no reason nsmp | बिना किसी बात के आता है अचानक पसीना? न करें अनदेखा, जानें वजह



Sudden Sweating Causes: जब हम कोई मेहनत वाला काम करते हैं तो या फिर तेज धूप और गर्मी में होते हैं तो पसीना आना आम बात है. वहीं किसी-किसी को हर मौसम में पसीना आता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति को अचानक पसीना आने लगे तो उसके लिए ये चिंता की बात हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अचानक पसीना आना दिल संबंधी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है. अगर आपके भी शरीर से अचानक पसीना बहने लगता है तो समय रहते डॉक्टर के पास जरूर जाएं. इससे खतरा कुछ हद तक टल सकता है. आइये जानते हैं आखिर क्यों आता है अचानक पसीना और इससे जुड़ी बीमारियों के बारे में.
क्या है कारण बिना बात के पसीना आने की सबसे बड़ी वजह नसों की ब्लॉरकेज होती है. नसों में जब कोलेस्ट्रॉल के कारण वसा जम जाती है तब ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने लगता है, इसे कोरोनरी धमनियां कहते हैं. कोलेस्ट्रॉल के कारण नसों में जगह कम हो जाती है और इससे हार्ट तक आसानी से ब्लड नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में शरीर के तापमान को कम रखने की कोशिश में अधिक पसीना निकलने लगता है, जो हार्ट अटैक के लक्षणों में से एक है.  दिल का दौरा एक रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य से अधिक या अचानक से पसीना अगर आता है तो ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं. अगर आप कोई एक्सरसाइज नहीं कर रहे हैं और अधिक गर्मी नहीं पड़ रही है, तो इस तरह पसीना आना चिंताजनक है. बता दें जब किसी को हार्ट अटैक आता है तो उस दौरान कोरोनरी धमनियां दिल तक खून अच्छे से पंप नहीं कर पातीं. उस समय दिल को ज्यादा खून की जरूरत होती है, जिसकी वजह से धमनियों को दिल तक खून पहुंचाने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है और इसी कारण अचानक पसीना आता है.  
रात को पसीना आनामहिलाओं को अक्सर रात में पसीना आता है. ये भी हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं. वैसे तो मेनोपॉज के दौरान रात में पसीना आना या फिर गर्मी लगने पर पसीना आना आम बात है. लेकिन अगर इसके अलावा अधिक पसीना आता है तो सावधान होने की जरूरत है. 
मेडिकल कंडीशन भी है वजहकई लोगों को उनकी मेडिकल कंडीशन की वजह से एकाएक पसीना आने लगता है. इससे डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों ने स्टडी से निष्कर्ष निकाला, स्ट्रोक या दिल के दौरे जैसी स्थितियों वाले लोगों में डिमेंशिया का 6खतरा तीन गुना अधिक होता है. 
हाइपरहाइड्रोसिस एक रिपोर्ट के मुताबिक कई बार जरूरत से ज्यादा पसीना आना खतरे का संकेत है. कई मामलों के हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित लोगों को ये समस्या ज्यादा होती है. ऐसे में लापरवाही करना ठीक नहीं. अगर आपको भी एकाएक पसीना आता है तो डॉक्टर से जरूर परामर्श लें. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Suspended MP doctor emerges as mastermind in inter-state fake currency racket busted in Maharashtra
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र में पकड़े गए अवैध नकली नोटों के जाल में सांसद के डॉक्टर सदस्य का बड़ा भूमिका निभाने का खुलासा

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक स्थगित सरकारी डॉक्टर ने महाराष्ट्र के मालेगांव में पकड़े गए एक अंतर-राज्यीय नकली…

Scroll to Top