Health

do not ignore headache may turn into serious disease | Headache Symptoms: इस तरह के सिर दर्द को न करें नजरअंदाज, किसी गंभीर बीमारी के हो सकते हैं संकेत!



Headache Symptoms: कई बार सिरदर्द को एक नॉर्मल हेडेक समझकर बस एक हम एक दवा खा लेते हैं. लेकिन ऐसा करना हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी लापरवाही आपकी जान तक ले सकती हैं. क्योंकि यह सिंपल सा देखने वाला सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का कारण बन सकता है. ब्रेन के सेल्स की गांठ बन जाने को ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. बिना कैंसर वाले ट्यूमर को ‘लाइट ब्रेन ट्यूमर’कहा जाता है. वक्त रहते इसका इलाज करवाना है जरूरी है नहीं तो यह आपकी जान पर बन सकती है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ब्रेन ट्यूमर कितने तरह का होता है-ब्रेन ट्यूमर कई तरह के होते हैं. कुछ ट्यूमर नॉन कैंसरस होते हैं तो कुछ खतरनाक कैंसर होते हैं. ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत ही ब्रेन से होती है. इसलिए इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. यदि कैंसर शरीर के एक हिस्से से फैलते हुए ब्रेन तक फैलता है को इस तरह के कैंसर ब्रेन ट्यूमर या मेटा स्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. 
कम उम्र के लोगों को होता है सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर-यंग लोगों में सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर सबसे अधिक होता है. सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर में कैंसर शरीर के अंगों में फैलते हुए ब्रेन तक पहंच जाता है. सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर अक्सर उन लोगों को ज्यादा होता है जिन्हें पहले से कैंसर की बीमारी है. सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर को मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. जो शरीर के अंगों में फैलने लगता है. 
आपको बता दें, ब्रेन ट्यूमर यंग और बच्चों को अलग होता है. यंग यानी कम उम्र के लोगों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण लगातार सिर में दर्द होना है. वहीं तेज सिरदर्द होना, आंखों से धुंधला दिखाई देना, दौरा पड़ना, मेमोरी कमजोर होना, उल्टी और मतली जैसा होना, सूंघने और स्वाद की कमी, बोलने में कई तरह की परेशानी होना, हाथों और पैरों में झनझनाहट जैसा महसूस होना, बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, बार-बार प्यास लगना, बार-बार टॉयलेट आना, सिर की स्थिति सामान्य से बड़ा होना, बैलेंस बनाने में परेशानी होना, ब्रेन ट्यूमर में सिर में दर्द होना एक शुरुआती लक्षण है. इसलिए इसका वक्त रहते ही इलाज करवाना जरूरी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

Gujarat Congress alleges BJP’s municipal empire mired in corruption, internal revolt
Top StoriesNov 1, 2025

गुजरात कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा का नगरपालिका साम्राज्य भ्रष्टाचार और आंतरिक विद्रोह से घिरा हुआ है।

गुजरात के नगरपालिकाओं में भ्रष्टाचार की गहराई का खुलासा हुआ है। कांग्रेस के अनुसार, नगरपालिका बोर्ड ने सिर्फ…

Hyderabad-bound IndiGo flight diverted to Mumbai after 'human bomb' threat, aircraft lands safely
Top StoriesNov 1, 2025

हैदराबाद के लिए इंडिगो उड़ान को मुंबई में बदल दिया गया क्योंकि ‘मानव बम’ की धमकी, विमान सुरक्षित भूमि पर उतरा

एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की जांच चल रही है।…

Scroll to Top