पेशाब में खून आना एक गंभीर लक्षण है और इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है. पेशाब में खून आने की स्थिति को हेमाट्यूरिया कहा जाता है, और इसके पीछे कोई गंभीर बीमारी हो सकती है.
अगर किसी व्यक्ति को पेशाब में खून दिखाई दे, तो उसे बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. फोर्टिस अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर अनूप गुलाटी ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए हैं और बताया है कि इस स्थिति को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
पेशाब में खून आने के कारण
डॉ. अनूप गुलाटी ने बताया कि पेशाब में खून आने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे सामान्य कारण है पेशाब में इन्फेक्शन होना. इसके अलावा, किडनी का कैंसर, मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन, पथरी, या मूत्र मार्ग में चोट लगना भी पेशाब में खून आने के कारण हो सकते हैं. कई बार पथरी में खरोंच लगने से भी यह समस्या पैदा हो सकती है. पेशाब की थैली में कोई गांठ या कैंसर की स्थिति में भी पेशाब में खून आ सकता है.
इसे भी पढ़ें- एक दिन में 8 से ज्यादा बार जाते हैं पेशाब, आगे-पीछे मंडरा रहीं ये 6 बीमारियां, कभी भी पड़ सकती है अस्पताल जाने की जरूरत
तत्काल इलाज की आवश्यकता
डॉ. गुलाटी ने जोर देते हुए कहा कि पेशाब में खून आने पर सबसे जरूरी बात यह है कि मरीज को घबराना नहीं चाहिए, लेकिन इसके बावजूद उसे तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. यह एक गंभीर लक्षण है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर इलाज समय पर किया जाए तो इस समस्या का समाधान संभव है. मरीजों को यूरोलॉजिस्ट से परामर्श करना चाहिए, क्योंकि सामान्य दवाइयों से इस स्थिति का इलाज नहीं किया जा सकता है.
कैंसर और अन्य गंभीर स्थितियां
उन्होंने यह भी बताया कि पेशाब में खून आने का मतलब यह नहीं कि मरीज को कैंसर है. हालांकि, कैंसर के कारण भी यह लक्षण उभर सकते हैं, लेकिन यह केवल तब होता है जब बीमारी बढ़ चुकी होती है. पथरी या अन्य संक्रमणों के कारण भी यह लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इसलिए, पेशाब में खून आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवाना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- पेशाब में झाग बनना मामूली नहीं, इन गंभीर बीमारियां का संकेत, तुरंत भागें डॉक्टर के पास
-एजेंसी-
सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा
चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

