Last Updated:January 20, 2026, 16:54 ISTKanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सचिन सिंह नाम के युवक ने अपनी पत्नी श्वेता उर्फ रिया की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. सचिन के कबूलनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.कानपुर में पति ने की पत्नी की हत्या.कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सचिन सिंह नाम के युवक ने अपनी पत्नी श्वेता उर्फ रिया की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. सचिन के कबूलनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में सचिन कहता है, ‘मैंने पत्नी से कहा कि दोस्तों संग पार्टी करने जा रहा हूं. रात को घर नहीं आउंगा. मुझे शक था, इसलिए रात में घर पहुंच गया. अंदर देखा तो दो युवकों के बीच पत्नी लेटी हुई थी.’
सचिन ने कहा, ‘उन्होंने मुझे वीडियो बनाते देख लिया. उनमें से एक लड़के ने मुझसे कहा कि संभल जाओगे तो ठीक रहेगा. लेकिन मेरी बीवी ने कहा कि इसको मारो नहीं तो बवाल हो जाएगा. मैंने कहा कि तू तो ऐसा न कर, मैंने तेरे लिए घर-परिवार सब छोड़ दिया.’ इसके आगे सचिन ने बताया कि इस एक लड़के ने पड़ोसी को फोन कर दिया. फिर पुलिस आ गई. सबको थाने ले गई. वहां से समझाकर सबको घर भेज दिया.
सचिन ने बताया कि घर आकर बीवी हमसे कहती है कि उनको तो मैं छुड़वा लूंगी, लेकिन तेरे को फंसाउंगी. मैं उन तीनों के साथ रहूंगी. इसी आक्रोश में हमने गला दबाकर पत्नी को मार डाला. सचिन ने इसके आगे बताया कि जैसे वह रूम में घुसा और वीडियो बनाने के लिए मोबाइल फोन निकाला, वैसे ही इन लोगों ने मुझे धक्का मार दिया. हालांकि बाद में मैंने वीडियो बना लिया. सचिन ने बताया कि उन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ नहीं करूंगा. शांति से बैठकर बात करते हैं.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2026, 16:54 ISThomeuttar-pradeshदो लड़कों के बीच थी पत्नी, पति ने खोल दिया दरवाजा, पूछा- श्वेता ये क्या है?

