शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी के दो दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ियों का चयन भारत की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में हुआ है. झांसी के रहने वाले ईश्वरी चौधरी और अरविंद जोशी पिछले 10 साल से व्हीलचेयर क्रिकेट खेल रहे हैं. देश के कई हिस्सों में वह क्रिकेट खेलने के लिए जा चुके हैं. अब उनका चयन भारत की टीम में हुआ है. मलेशिया में होने जा रहे चैंपियनशिप में यह दोनों खिलाड़ी भारत की टीम का हिस्सा बनकर खेलेंगे. दोनों ही खिलाड़ियों की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है.ईश्वरी चौधरी ने अपने जन्म से ही दिव्यांग होने का बताया. उनकी आयु 6 महीने थी जब उनके माता-पिता को पता चला कि वह पोलियो से ग्रसित है. वे कई जगह इलाज करवाने गए, परंतु पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके. इसके बाद, वे छोटे-मोटे काम करने में जुट गए और स्टेडियम में आकर क्रिकेट खेलने की कोशिश करने लगे. उनके जज्बे और कौशल की प्रेरणा से प्रेरित होकर, एक व्यक्ति ने उन्हें व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने की सलाह दी. इसके बाद से, उनकी यात्रा शुरू हुई और आज भी वह उसी मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं.क्रिकेट ने दोबारा दिया हौसलाअरविंद जोशी की कहानी भी इसी तरह की है. वह याद करते हैं कि उनकी आयु 5 साल थी, जब उन्हें बीमारी हुई और उनके माता-पिता उन्हें अस्पताल ले गए. अस्पताल में गलत इंजेक्शन की वजह से उनके शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद हो गया. इस घटना के बाद, वे काफी डिस्हार्टन हो गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया. वे निरंतर मेहनत करते रहे और आज उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है. आने वाली मलेशिया चैंपियनशिप में भी वे हिस्सा लेंगे..FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 23:17 IST
Source link
North India to experience warmer winter days amid record cold nights, air pollution
“Anticyclonic activities over the western region of the Indian subcontinent are pushing dry winds toward the central and…

