Health

do daily exercise benefits in many diseases glowing skin | Exercise Benefits: डेली एक्सरसाइज के हैं अपने फायदे, इन बीमारियों से मिलेगा जल्द छुटकारा



Skin Benefits Of Exercise: एक्सरसाइज करने के अपने फायदे हैं. कुछ लोग एक्सरसाइज इसलिए करते हैं कि वो फिट रहें. कुछ जिम इसलिए जाते हैं कि ताकि सुडौल बॉडी बना सके. कुछ बॉडी बिल्डिंग कंप्टीशन के लिए एक्सरसाइज करते हैं. वहीं, कुछ ऐसे होते हैं जोकि बीमार होते हैं. उन्हें शुगर, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां होती हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए व्यायाम अपना लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक्सरसाइज करने जाते हैं. इसका सीधा संबंध स्किन से है. एक्सरसाइज करने वाले लोगों की स्किन बिना एक्सरसाइज करने वाले लोगों से अधिक ग्लो करने वाली होती है. उन्हें स्किन संबंधी बीमारियां भी कम होती हैं. जानने की कोशिश करते हैं कि एक्सरसाइज और स्किन का आपस में क्या संबंध है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारारेग्यूलर एक्सरसाइज करने पर तनाव कम होता है. डिप्रेशन, एंग्जाइटी की चपेट में कम आते हैं. मुँहासे, एक्जिमा, रोसैसिया और सोरायसिस जैसी स्किन संबंधी बीमारियां कम होती है. अच्छी बात ये है कि रेग्यूलर एक्सरसाइज इम्यून सिस्टम को सुधारने का काम करती है. साधारण वायरस बीमार नहीं कर पाते हैं. 
पसीना हेल्दी स्किन का इंडीकेशनजब भी हम एक्सरसाइज करते हैं तो पसीना आना शुरू हो जाता है. क्या आप जानते हैं कि पसीना बॉडी को रिजेनरेट करने का काम करता है. एक्सरसाइज करे से ब्लड सप्लाई में सुधार होता है. कई बार स्किन के रोम छिद्र बंद होते हैं. ये छिद्र बॉडी से पसीना बाहर निकालने का काम करते हैं. एक्सरसाइज करने पर यही बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं. बॉडी के टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करते हैं. 
कसरत का स्किन से क्या है कनेक्शन..?एक्सरसाइज और स्किन का आपस में कनेक्शन जुड़ा हुआ है. दरअसल, जब कोई भी व्यक्ति कसरत करता है तो इससे बॉडी में ब्लड सप्लाई बढ़ जाती है. इससे रक्त प्रवाह में सुधार होता है. ब्लड सप्लाई बेहतर होने से स्किन की कोशिकाओं की मरम्मत होती रहती है. ब्लड सप्लाई सही रहती है तो प्रॉपर ऑक्सीजन बॉडी को मिलती है. इससे बॉडी से सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. इससे व्यक्ति अधिक उम्र में भी जवान लगता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

हुमा कुरैशी ने ब्वॉयफ्रेंड रचित सिंह से की सगाई? छाई हुई थीं अफेयर की अफवाहें
Uttar PradeshSep 16, 2025

राम मंदिर की रेकी करने वाले शंकरलाल दुसाद के खालिस्तानी कनेक्शन, जमानत अर्जी खारिज

लखनऊ। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रेकी करने वाले आरोपी शंकरलाल दुसाद की…

Air India adopts fatigue risk system as pilot bodies flag safety concerns
Top StoriesSep 16, 2025

एयर इंडिया ने पायलट संगठनों द्वारा सुरक्षा चिंताओं के बाद थकान जोखिम प्रणाली अपनाई

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दिशानिर्देश के अनुसार एयरलाइन्स और अन्य संबंधित पक्षों को फैटिग रिस्क…

Scroll to Top