Last Updated:August 14, 2025, 16:15 ISTCM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा और शिवपाल यादव पर हमला बोला. साथ ही कानून व्यवस्था में सुधार की बात की और भाजपा की सुशासन वाली छवि को मजबूत किया.सीएम योगी.लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चली 24 घंटे की मैराथन चर्चा का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और विशेष रूप से शिवपाल यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी थे, लेकिन चच्चा गच्चा खा गए.’ यह टिप्पणी सदन में हल्के-फुल्के अंदाज में आई, लेकिन उसके बाद योगी ने गंभीरता से कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार में डकैती के मामलों में 94 प्रतिशत की गिरावट आई है.
मुख्यमंत्री ने अपने तीन घंटे से अधिक लंबे संबोधन में सपा शासन के दौरान कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को उजागर किया. उन्होंने कहा कि उस दौर में चंबल के डकैत सक्रिय थे, जो चुनावों को प्रभावित करते थे और जिनके परिवारों को टिकट देकर सपा ने उन्हें राजनीतिक संरक्षण दिया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है और अपराधियों को संरक्षण देने की संस्कृति खत्म कर दी है.
सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी फूलन देवी की हत्या का मुद्दा उठाया और समाजवादी पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हस्तक्षेप करते हुए उनका माइक बंद करने का आदेश दिया. योगी आदित्यनाथ का यह बयान न केवल विपक्ष पर हमला था, बल्कि भाजपा की “सुशासन और कानून का राज” वाली छवि को मजबूती देने का भी एक प्रयास था.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 14, 2025, 16:13 ISThomeuttar-pradeshडकैतों की जैसे ही की बात, CM योगी देखने लगे चाचा शिवपाल को, हंसी से गूंजा सदन