Last Updated:July 05, 2025, 15:15 ISTMahoba News :महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव में कुआं पूजन का कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आ रही है. जब यह घटना हुई तो डीजे पर ‘गोली चल जावेगी’ वाला गाना चल रहा था. महोबा में हर्ष फायरिंगमहोबा: महोबा जिले के थाना अजनर के बिजौरी गांव में कल रात कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवती समेत दो लोग घायल हो गए. दोनों घायल महिलाओं का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
गौरतलब है कि बिजौरी गांव में कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे की धुन पर ग्रामीण नाच-गाने का आनंद ले रहे थे. डीजे पर ‘गोली चल जावेगी’ वाला गाना बज रहा था. माहौल शादी का था और लोग जश्न में डूबे थे. वहां मौजूद किसी को भी अंदाजा नहीं था कि फिल्मी गाने की ये लाइन कुछ ही पलों में भयावह हकीकत बन जाएगी. गौरतलब है कि इस गाने के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हर्ष फायरिंग की चपेट में आने से 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की है और आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
Location :Mahoba,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshDJ पर बज रहा था ‘गोली चल जावेगी … तभी हुआ फायर! गम में बदला खुशी का माहौल