विशाल भटनागर/मेरठ: दीपावली का पावन पर्व जैसे-जैसे नजदीक आने लगा है. वैसे ही बाजारों में अब खरीदारी बढ़ने लगी है. सजावट के भी नए-नए सामान बाजार में देखने को मिल रहे हैं. जिनके प्रति ग्राहकों का आकर्षण देखने लायक है. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ मेडिकल कॉलेज के पास प्रजापति समाज द्वारा लगाई गई. दुकानों में भी देखने को मिल रहा है. जहां एक से बढ़कर एक मिट्टी के आइटमलगाए गए हैं. जिनकी आमजन जमकर खरीदारी कर रहे हैं.दीपावली पर देखने को मिलता है कि चीन द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन के आइटम बनाए जाते हैं. जिनकी बाजार में काफी डिमांड देखने को रहती थी. लेकिन प्रजापति समाज द्वारा भी बदलते दौर को देखते हुए ऐसे -ऐसे आइटम बनाए गए हैं. जो चीन के आइटम को भी फेल करते हुए नजर आ रहे हैं. झूमर, लैंप, मूर्ति, पोट,दिए, कैंडल, पेंटिंग, कप सहित अन्य प्रकार के ऐसे आइटम आपको देखने को मिलेंगे. जो खूबसूरती को लेकर अपनी ओर आकर्षित करते हैं.100 से 1000 रुपए तक के आइटमलोकल-18 से खास बातचीत करते हुए प्रजापति समाज के दीपक कुमार ने बताया कि कोलकाता, खुर्जा सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में अबकी बार चिकनी मिट्टी के इस प्रकार के आइटम तैयार किया जा रहे हैं. जिसके सामने चीन के आइटम फीके लगेंगे. उन्होंने बताया की कीमत की भी बात की जाए तो पोट की कीमत जहां 100 रुपए से है. वहीं झूमर 200 रुपए से स्टार्ट है. इसी के साथ-साथ अगर आप मूर्ति खरीदेंगे. उसकी कीमत भी 100 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक है..FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 22:41 IST
Source link
Punjab bans sale of meat, tobacco, alcohol in ‘holy cities’
CHANDIGARH: The Punjab government said that the sale of meat, tobacco, alcohol, and other intoxicants is now prohibited…

